भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक के दौरान महान व्यक्तियों की तस्वीरों को पर्दा से ढक दिया गया. इसके बाद यह मामल तूल पकड़ता चला गया. हालांकि अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक इस पर किसी प्रकार की सफाई सामने नहीं आई है.
महान हस्तियों की तस्वीर पर डाला गया पर्दा
दरअसल, जिस मंच पर कुलपति, प्रति कुलपति और कुलसचिव बैठे थे, उसी मंच के पीछे की दीवार पर देश के महान हस्तियों की तस्वीर लगी थी, जिसके ऊपर पर्दा लगा दिया गया था. जिस तस्वीर पर पर्दा डाला हुआ था,उसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं.
प्रशासन ने नहीं दिया जवाब
जब इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन से उनका पक्ष पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. यही नहीं सीनेट की बैठक में आए हुए सदस्यों से भी जब इस बारे में पूछा गया तो कैमरे के सामने आकर कहने से इनकार करते हुए कहा कि इस पर क्या बोले, इस तरह से नहीं करना चाहिए था.
क्या कहते हैं छात्र नेता
इस संबंध में सीनेट के नवनियुक्त सदस्य छात्र नेता जयप्रीत मिश्रा ने बताया कि हो सकता है कि तस्वीरें फटी हो या पुरानी हो गई हों, इसलिए उस पर पर्दा डाला गया होगा. यह विश्वविद्यालय की गलती है. ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महान हस्तियों की तस्वीर होती ही है उन्हें याद करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए.