भागलपुर: काफी देर तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, जब यहां बदमाश घुस आये थे. पीजी गर्ल्स टू हॉस्टल में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश घुस आये. बताया जा रहा है कि दो बदमाश चाहरदीवारी फांदकर अंदर आये.
छात्रावास में घुसे बदमाश
एक बदमाश छात्रावास के टूटे हुए वेंटिलेशन के सहारे छात्रावास में प्रवेश कर बाथरूम में छुप गया था, जबकि दूसरा बाहर से अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान एक छात्रा को बाथरूम जाना था. छात्रा जैसे ही बाथरूम पहुंचने वाली थी कि छुपे हुए बदमाश छात्रा को देखकर भागने लगे. बदमाश को भागता देख छात्रा ने चिल्लाना शुरू किया. जिसके बाद हॉस्टल की सारी छात्रा मौके पर पहुंच गई. इस दौरान बदमाश यहां से भागने में सफल रहे.
जर्जर हॉस्टल पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर राम प्रवेश सिंह हॉस्टल पहुंचे और हॉस्टल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद चाहरदिवारी का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत भी की. हॉस्टल की जर्जर स्थिति से अवगत भी कराया गया. उसके बावजूद कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया.