ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर से लापता युवक नोएडा पहुंचा, मोमोज खाता मिला.. खुद साले ने जीजा को देखा तो रह गया दंग - भागलपुर से लापता युवक भिखारी जैसे हाल में मिला

सुल्तानगंज से 31 जनवरी 2023 को लापता हुआ एक युवक नोएडा में मिला. लापता युवक के पिता ने उसके ससुरालवालों पर अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था. लापता युवक के मिलने की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिपट से कम नहीं है. पढ़िये, पूरी खबर... लापता होने से मिलने तक की.

Bhagalpur News
Bhagalpur News
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 4:08 PM IST

नोएडा में मिला लापता युवक.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के ध्रुव गंज निवासी निशांत की शादी वर्ष 2022 में सुल्तानगंज के गनगनिया में हुई थी. 31 जनवरी 2023 को वह ससुराल से अचानक लापता हो गया. उसकी खोजबीन की गयी. कुछ भी पता नहीं चलने पर निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने अपने समधी एवं उसके बेटे पर अपहरण का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया. लड़की वाले अपनी सफाई में कह रहे थे कि निशांत ध्रुवगंज जाने की बात कह रहा था. पर उनलोगों की बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा था.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: JDU नेता के भतीजे के अपहरण की तस्वीरें CCTV में कैद, जानें फिर क्या हुआ

प्रताड़ना से हुई मौतः निशांत के पिता अपने बेटे के अपहरण मामले को लेकर उसके ससुराल वालों पर पुलिस की कार्रवाई के लिए दबाव भी बना रहे थे. बताया जाता है कि इसी मानसिक प्रताड़ना से नवीन सिंह के बड़े भाई की मौत हो गई. पूरा परिवार सदमे में था. निशांत के पिता द्वारा कथित रूप से पैसे की मांग भी की जाती थी. पुलिस वाले भी अक्सर पूछताछ कर रही थी, लेकिन निशांत का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था.

ऐसे मिला लापता युवकः इस बीच एक चमत्कार हुआ. पूरे फिल्मी अंदाज में. निशांत का साला नोएडा सेक्टर 50 में मोमोज दुकान के सामने एक भिखारी को देखा. उसकी दाढ़ी बढ़ी थी. कपड़े भी फटे थे. दुकानदार उसे दुत्कार रहा था. निशांत के साले को कुछ शक हुआ. चेहरा पहचाना सा लग रहा था. उस भिखारी सा दिखने वाले युवक ने मोमो खाने की इच्छा जताई. मोमोज खिलाने के बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह शख्स उसका लापता जीजा निशांत ही है.

"हमलोग शुरू से कह रहे थे कि अपहरण नहीं किये हैं. लेकिन वे लोग अपहरण का आरोप लगा रहे थे. लगातार पैसे की भी मांग कर रहे थे. अपहरण के आरोप एवं पैसे की मांग की टेंशन में आकर हमारे बड़े पापा का देहांत हो गया था. हमें उम्मीद है कि न्यायालय हमें और हमारे परिवार की मदद करेगा और दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगा"- रविशंकर सिंह, निशांत का साला

कोर्ट में हुई पेशीः पूर्ण रूप से जानकारी हासिल करने के बाद उसने लोकल थाना को 100 नंबर पर कॉल कर बुला लिया. उसके बाद पुलिस ने सुल्तानगंज थाने से बातचीत की. जिसके बाद पुलिस ने सुल्तानगंज थाने को सुपुर्द कर दिया. मंगलवार को निशांत की भागलपुर कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने पूछताछ की. मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि तय कर दी गयी है. फिलहाल निशांत के मिलने के बाद उसके ससुराल के लोगों ने राहत की सांस ली.

नोएडा में मिला लापता युवक.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के ध्रुव गंज निवासी निशांत की शादी वर्ष 2022 में सुल्तानगंज के गनगनिया में हुई थी. 31 जनवरी 2023 को वह ससुराल से अचानक लापता हो गया. उसकी खोजबीन की गयी. कुछ भी पता नहीं चलने पर निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने अपने समधी एवं उसके बेटे पर अपहरण का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया. लड़की वाले अपनी सफाई में कह रहे थे कि निशांत ध्रुवगंज जाने की बात कह रहा था. पर उनलोगों की बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा था.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: JDU नेता के भतीजे के अपहरण की तस्वीरें CCTV में कैद, जानें फिर क्या हुआ

प्रताड़ना से हुई मौतः निशांत के पिता अपने बेटे के अपहरण मामले को लेकर उसके ससुराल वालों पर पुलिस की कार्रवाई के लिए दबाव भी बना रहे थे. बताया जाता है कि इसी मानसिक प्रताड़ना से नवीन सिंह के बड़े भाई की मौत हो गई. पूरा परिवार सदमे में था. निशांत के पिता द्वारा कथित रूप से पैसे की मांग भी की जाती थी. पुलिस वाले भी अक्सर पूछताछ कर रही थी, लेकिन निशांत का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था.

ऐसे मिला लापता युवकः इस बीच एक चमत्कार हुआ. पूरे फिल्मी अंदाज में. निशांत का साला नोएडा सेक्टर 50 में मोमोज दुकान के सामने एक भिखारी को देखा. उसकी दाढ़ी बढ़ी थी. कपड़े भी फटे थे. दुकानदार उसे दुत्कार रहा था. निशांत के साले को कुछ शक हुआ. चेहरा पहचाना सा लग रहा था. उस भिखारी सा दिखने वाले युवक ने मोमो खाने की इच्छा जताई. मोमोज खिलाने के बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह शख्स उसका लापता जीजा निशांत ही है.

"हमलोग शुरू से कह रहे थे कि अपहरण नहीं किये हैं. लेकिन वे लोग अपहरण का आरोप लगा रहे थे. लगातार पैसे की भी मांग कर रहे थे. अपहरण के आरोप एवं पैसे की मांग की टेंशन में आकर हमारे बड़े पापा का देहांत हो गया था. हमें उम्मीद है कि न्यायालय हमें और हमारे परिवार की मदद करेगा और दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगा"- रविशंकर सिंह, निशांत का साला

कोर्ट में हुई पेशीः पूर्ण रूप से जानकारी हासिल करने के बाद उसने लोकल थाना को 100 नंबर पर कॉल कर बुला लिया. उसके बाद पुलिस ने सुल्तानगंज थाने से बातचीत की. जिसके बाद पुलिस ने सुल्तानगंज थाने को सुपुर्द कर दिया. मंगलवार को निशांत की भागलपुर कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने पूछताछ की. मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि तय कर दी गयी है. फिलहाल निशांत के मिलने के बाद उसके ससुराल के लोगों ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Jun 14, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.