ETV Bharat / state

Murder In Bhagalpur: सरकारी स्कूल के कैंपस में मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका - Bihar News

भागलपुर में सरकारी स्कूल में महिला का शव बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने रेप के बाद महिला की हत्या की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में सरकारी स्कूल में महिला का शव बरामद
भागलपुर में सरकारी स्कूल में महिला का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 12:32 PM IST

भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में महिला का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के नाथनगर सुखराज राय स्कूल कैंपस की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलाई गई है. मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप

रेप कर हत्या की आशंकाः शव मिलने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रेप की आशंका जता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि घटना की जांच करने के बाद दी कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा.

"नाथनगर के एसआर इंटर स्कूल के कैंपस में महिला का शव मिला है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. छानबीन के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा. स्कूल कैंपस में असामाजिक तत्वों के जमा होने की सूचना मिली है. इसके लिए क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाएगी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है." -अमित रंजन, सिटी एसपी, भागलपुर

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह कुछ लोग स्कूल कैंपस में घूमने के लिए आए थे. इसी दौरान लोगों की नजर महिला के शव पर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी. स्कूल कैंपस में महिला का शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ाः स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल कैंपस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कई बार पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने क्षेत्र में गश्ती कराने की मांग की है. लोगों को आशांका है कि स्कूल कैंपस में बैठने वाले असमाजिक तत्वों ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम देकर हत्या कर दी है.

भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में महिला का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के नाथनगर सुखराज राय स्कूल कैंपस की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलाई गई है. मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, मां ने हत्या का लगाया आरोप

रेप कर हत्या की आशंकाः शव मिलने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रेप की आशंका जता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि घटना की जांच करने के बाद दी कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा.

"नाथनगर के एसआर इंटर स्कूल के कैंपस में महिला का शव मिला है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. छानबीन के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा. स्कूल कैंपस में असामाजिक तत्वों के जमा होने की सूचना मिली है. इसके लिए क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाएगी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है." -अमित रंजन, सिटी एसपी, भागलपुर

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह कुछ लोग स्कूल कैंपस में घूमने के लिए आए थे. इसी दौरान लोगों की नजर महिला के शव पर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी. स्कूल कैंपस में महिला का शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ाः स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल कैंपस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कई बार पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने क्षेत्र में गश्ती कराने की मांग की है. लोगों को आशांका है कि स्कूल कैंपस में बैठने वाले असमाजिक तत्वों ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम देकर हत्या कर दी है.

Last Updated : Oct 15, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.