भागलपुरः बिहार के भागलपुर में चोर की पिटाई (Thief beaten in Bhagalpur) का मामला सामने आया है. घटना जिले के ललमटिया ओपी क्षेत्र के रामतुल्लापुर स्थित डीजे गोदाम की है, जहां एक चोर रंगे हांथ पकड़ लिया गया. चोर पकड़ाने की सूचना पर आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए. उक्त चोर को हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इस बीच युवक चोर लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. इसके बाद गोदाम मालिक ने ललमटिया थाना को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime : बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने खंभे से बांधकर दो युवकों को पीटा, VIDEO वायरल
डीजे गोदाम में चोरीः सूचना पर पहुंची ललमटिया थाने पुलिस की ने काफी मशक्कत के बाद चोर को भीड़ से मुक्त कराया और हिरासत मे लेकर थाने ले गई. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. गोदाम मालिक केबी लाल रोड के निवासी विजय साह ने अनुसार वह डीजे बजाने का काम करता है. रामतुल्लापुर गोदाम में डीजे रखा हुआ है. इसी गोदाम से चोरों ने बिजली की तार चोरी कर ली थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
"मेरे डीजे गोदाम से तार की चोरी की गई थी. सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान कर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस से चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं." -विजय साह, डीजे संचालक
फोरेंसिक कार्यालय में भी चोरीः सीसीटीवी के आधार पर चोरी की पहचान कर ली गई और उसे पकड़ लिया गया. पकड़े गए चोर की पहचान मोहनपुर गांव निवासी झोटा मंडल के रूप के हुई है. लोगों ने पकड़ कर जमकर चोर की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस चोर को थाने ले गई है. बताया जा रहा है कि सीटीएस स्थित फोरेंसिक कार्यालय में लगे 3-4 सीसीटीवी कैमरे की भी चोरी की गई है. ललमटिया ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ कर कार्रवाई हो रही है.
"लोगों के द्वारा एक चोर को पकड़ा गया है. लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित के आवेदन मिलने पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -हरेंद्र कुमार, ललमटिया ओपी अध्यक्ष