भागलपुर : बिहार के नवगछिया में भ्रमरपुर काली मंदिर के पास एक गड्ढे में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. इस बारे में ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है. नरकंकाल किस शख्स का है पुलिस इसका सुराग नहीं लगा पाई है. हरे रंग का चेक टीशर्ट और जूता पहने हुए है. जिस तरह से कंकाल दिख रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शव कई साल पुराना है.
नवगछिया में नरकंकाल बरामद : गांव वालों की मानें तो दो से तीन दिन पहले नरकंकाल देखे जाने की चर्चा थी. बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जब ईटीवी भारत की टीम ने इससे संबंधित बयान लेने के लिए फोन किया तब जाकर पुलिस हरकत में आई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नरकंकाल के कपड़े, जूते आदि बरामद किए और उसकी पहचान के लिए उसका डीएनए सेंपल सुरक्षित रखने की कवायद शुरू कर दी है.
एफएसएल की टीम जांच में जुटी : इस मामले में नवगछिया पुलिस एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि FSL की टीम मौके पर पहुंचकर नरकंकाल के बारे में जानकारी जुटा रही है. कंकाल को लकड़ी के डिब्बे में बंद कर भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. डीएनए जांच के बाद पड़ताल शुरू की जाएगी.
''फॉरेंसिक टीम ने नर कंकाल को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है. डीएनए सेंपल को सुरक्षित रखा जाएगा ताकि उसकी पहचान की जा सके. कंकाल किसका है ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है.''- सुशांत सरोज, एसपी, नवगछिया
ये भी पढ़ें- बांका में मवेशी व्यवसायियों को मारी गोली, 3.50 लाख की लूट