भागलपुरः बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी के साथ नेताओं का पार्टी बदलने का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का नाम भी इसमें शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि यह आरजेडी का निजी मामला है.
बैठक के बाद हो जाएगा सब ठीक
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जिसे जहां अच्छा लगता है वह वहां जाते हैं, इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. उपेंद्र कुशवाहा के नाराज चलने पर उन्होंने कहा कि सीट को लेकर अभी बात नहीं हुई है बैठक के बाद सब ठीक हो जाएगा.
आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. जहां वे कांग्रेसी नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे है.
नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा
जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी देखने को मिल रही है. दरअसल सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है और उपेंद्र कुशवाहा भी इस मामले को लेकर नाराज चल रहे हैं. जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग हो जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला आसान हो जाएगा.
जिताऊ नेता को अहमियत दे रही आरजेडी
बिहार की सियासत में आरजेडी में अब पुराने और वैचारिक नेताओं को तवज्जो देने की बजाय जिताऊ नेता को अहमियत देने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद रामा सिंह की आरजेडी में इंट्री का रास्ता साफ हो गया है. रामा सिंह ने साफ कर दिया कि लालू प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव की सहमति मिलने के बाद वे 29 अगस्त को आरजेडी में शामिल होंगे.
जेडीयू में शामिल हो सकते हैं रघुवंश ?
आशंका जताई जा रही है कि आरजेडी में रामा सिंह की इंट्री से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से पार्टी ने किनारा करने का मन बना लिया है. अटकलें लगाई जा रही है कि आरजेडी से अलग होकर रघुवंश प्रसाद जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.