ETV Bharat / state

भागलपुर में 12-20 सितंबर के बीच होगी सिटी बस की शुरुआत, कम किराए में यात्री कर सकेंगे सफर - भागलपुर न्यूज

स्‍मार्ट सिटी भागलपुर में जल्‍द सिटी बस सर्विस (City Bus Service) शुरू हो जाएगी. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. 6 नई बसें मिल गई हैं. इन बसों को चार रूटों पर चलाया जाएगा. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. पढ़िए पूरी खबर..

City Bus Service in Bhagalpur
City Bus Service in Bhagalpur
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 2:35 PM IST

भागलपुर: भागलपुर में जल्द ही सिटी बस सर्विस (City Bus Service) की शुरूआत होने वाली है. इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन निगम (Transport Corporation) को चार बसें मिली हैं और शीघ्र ही इन बसों को भागलपुर के 4 रूटों पर चलाया जाएगा. बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन निगम ने क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के समक्ष परमिट के लिए आवेदन भी दिया है.

यह भी पढ़ें- भागलपुर सरकारी बस स्टैंड में पड़ी पुरानी बसें होंगी नीलाम

बसों को चार रूटों पर चलाया जाएगा जिसमें से 2 रूटों पर स्वीकृति मिल गई है. बाकी 2 रूटों पर 11 सितंबर को होने वाली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है. सिटी बस सर्विस के शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

सिटी बस सर्विस शुरू होने से लोग सस्ते किराए पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तेजी के कारण निजी परिवहन काफी महंगा हो गया है. ऐसे में सिटी बस सर्विस लोगों को राहत होगी. फिलहाल भागलपुर-शाहकुंड, भागलपुर से सुल्तानगंज, भागलपुर से बांका, अमरपुर और भागलपुर से सबौर तक सिटी बस चलेगी. इन बसों के परिचालन को लेकर सारी तैयारी की जा रही है.

पथ परिवहन निगम के भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने कहा कि सिटी बस सर्विस के लिए पथ परिवहन निगम के मुख्यालय से बस की मांग की गई थी. बस उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन शहर के अंदर ये बसें नहीं चलाई जाएंगी.

यह बस बाहरी इलाकों को शहर से जोड़ने वाली रूटों पर चलाई जाएगी. शहर के अंदर के लिए छोटी बसें उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय से आग्रह किया है. बड़ी बसें शहर के अंदर चलने से जाम लगने की समस्या उत्पन्न होगी. शहर के अंदर छोटी इलेक्ट्रिक बस चलाई जा सकती है.- पवन कुमार शांडिल्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल

विभाग से 7 बस की मांग की गई थी 6 बसें उपलब्ध करा दी गई हैं. जिसमें से चार भागलपुर प्रतिष्ठान को और दो जमुई प्रतिष्ठान को दिया गया है. 4 रूटों में से 2 रूटों पर बस चलाने के लिए स्वीकृति मिल गई है. 11 सितंबर को होने वाली बैठक में बाकी दो रूटों पर चलाने की स्वीकृति मिल जाएगी. इसके बाद 12 सितंबर से 20 सितंबर के बीच सिटी बस सेवा की शुरुआत भी कर दी जाएगी.

देखें वीडियो

प्रत्येक रूट पर न्यूनतम 5 और अधिकतम 10 फेरा चलाया जाएगा. गौरतलब हो कि शहर में जाम की समस्या के कारण प्रथम चरण में शहर के बाहरी इलाकों में सिटी बस सेवा की शुरुआत होगी. पटना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल के बाद वहां की सिटी बस सेवा को भागलपुर को उपलब्ध कराया गया है. भागलपुर को अभी 6 बसें मिली हैं. डिमांड बढ़ने के बाद बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

सिटी बस सर्विस के लिए चिन्हित किए गए रूट: भागलपुर से बांका के साहिबगंज तक के लिए बस सुल्तानगंज-असरगंज-तारापुर-संग्रामपुर-बेलहर होते हुए साहिबगंज तक जाएगी, फिर उसी रूट से बस वापस आएगी. कजरेली से भागलपुर रेलवे स्टेशन से कटिहार तक बस चलेगी. भागलपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर भागलपुर जीरोमाइल-नवगछिया-गोपालपुर-कुर्सेला होते हुए कटिहार तक जाएगी. भागलपुर से शाहकुंड तक बस भागलपुर से अकबरनगर होते हुए पचरुखी होकर शाहकुंड तक चलेगी. भागलपुर से सबौर तक के रूट पर यह बसें तिलकामांझी होते हुए भागलपुर जीरोमाइल से आगे सबौर तक जाएगी. यह भागलपुर बस स्टैंड से खुलकर रेलवे स्टेशन होकर फिर सबौर जाएगी.

यह भी पढ़ें- गया का बदहाल बस स्टैंड, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते कर्मचारी से लेकर यात्री

यह भी पढ़ें- किराया को लेकर हुआ विवाद तो कंडक्टर ने यात्री को चलती बस से नीचे फेंका, हुई मौत

भागलपुर: भागलपुर में जल्द ही सिटी बस सर्विस (City Bus Service) की शुरूआत होने वाली है. इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन निगम (Transport Corporation) को चार बसें मिली हैं और शीघ्र ही इन बसों को भागलपुर के 4 रूटों पर चलाया जाएगा. बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन निगम ने क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के समक्ष परमिट के लिए आवेदन भी दिया है.

यह भी पढ़ें- भागलपुर सरकारी बस स्टैंड में पड़ी पुरानी बसें होंगी नीलाम

बसों को चार रूटों पर चलाया जाएगा जिसमें से 2 रूटों पर स्वीकृति मिल गई है. बाकी 2 रूटों पर 11 सितंबर को होने वाली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है. सिटी बस सर्विस के शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

सिटी बस सर्विस शुरू होने से लोग सस्ते किराए पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तेजी के कारण निजी परिवहन काफी महंगा हो गया है. ऐसे में सिटी बस सर्विस लोगों को राहत होगी. फिलहाल भागलपुर-शाहकुंड, भागलपुर से सुल्तानगंज, भागलपुर से बांका, अमरपुर और भागलपुर से सबौर तक सिटी बस चलेगी. इन बसों के परिचालन को लेकर सारी तैयारी की जा रही है.

पथ परिवहन निगम के भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने कहा कि सिटी बस सर्विस के लिए पथ परिवहन निगम के मुख्यालय से बस की मांग की गई थी. बस उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन शहर के अंदर ये बसें नहीं चलाई जाएंगी.

यह बस बाहरी इलाकों को शहर से जोड़ने वाली रूटों पर चलाई जाएगी. शहर के अंदर के लिए छोटी बसें उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय से आग्रह किया है. बड़ी बसें शहर के अंदर चलने से जाम लगने की समस्या उत्पन्न होगी. शहर के अंदर छोटी इलेक्ट्रिक बस चलाई जा सकती है.- पवन कुमार शांडिल्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल

विभाग से 7 बस की मांग की गई थी 6 बसें उपलब्ध करा दी गई हैं. जिसमें से चार भागलपुर प्रतिष्ठान को और दो जमुई प्रतिष्ठान को दिया गया है. 4 रूटों में से 2 रूटों पर बस चलाने के लिए स्वीकृति मिल गई है. 11 सितंबर को होने वाली बैठक में बाकी दो रूटों पर चलाने की स्वीकृति मिल जाएगी. इसके बाद 12 सितंबर से 20 सितंबर के बीच सिटी बस सेवा की शुरुआत भी कर दी जाएगी.

देखें वीडियो

प्रत्येक रूट पर न्यूनतम 5 और अधिकतम 10 फेरा चलाया जाएगा. गौरतलब हो कि शहर में जाम की समस्या के कारण प्रथम चरण में शहर के बाहरी इलाकों में सिटी बस सेवा की शुरुआत होगी. पटना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल के बाद वहां की सिटी बस सेवा को भागलपुर को उपलब्ध कराया गया है. भागलपुर को अभी 6 बसें मिली हैं. डिमांड बढ़ने के बाद बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

सिटी बस सर्विस के लिए चिन्हित किए गए रूट: भागलपुर से बांका के साहिबगंज तक के लिए बस सुल्तानगंज-असरगंज-तारापुर-संग्रामपुर-बेलहर होते हुए साहिबगंज तक जाएगी, फिर उसी रूट से बस वापस आएगी. कजरेली से भागलपुर रेलवे स्टेशन से कटिहार तक बस चलेगी. भागलपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर भागलपुर जीरोमाइल-नवगछिया-गोपालपुर-कुर्सेला होते हुए कटिहार तक जाएगी. भागलपुर से शाहकुंड तक बस भागलपुर से अकबरनगर होते हुए पचरुखी होकर शाहकुंड तक चलेगी. भागलपुर से सबौर तक के रूट पर यह बसें तिलकामांझी होते हुए भागलपुर जीरोमाइल से आगे सबौर तक जाएगी. यह भागलपुर बस स्टैंड से खुलकर रेलवे स्टेशन होकर फिर सबौर जाएगी.

यह भी पढ़ें- गया का बदहाल बस स्टैंड, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते कर्मचारी से लेकर यात्री

यह भी पढ़ें- किराया को लेकर हुआ विवाद तो कंडक्टर ने यात्री को चलती बस से नीचे फेंका, हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.