ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर मर चुकी थी मां, लिपटकर घंटों सोया रहा 5 साल का मासूम - Child wrapped in dead mother body in Bhagalpur

भागलपुर में एक बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा (child wrapped around mother dead body) लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. बाद में जीआरपी ने जब देखा तब कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

जीआरपी ने बच्चे को किया चाइल्ड लाइम के हवाले
जीआरपी ने बच्चे को किया चाइल्ड लाइम के हवाले
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:36 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर (Bhagalpur Junction In Bihar) से एक झकझोर देने वाली खबर आई है. जहां पांच वर्ष का बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा (Child wrapped in dead mother body in Bhagalpur) और भूख से कराहता रहा. उसे पता ही नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. वो कभी मां के शव को हिलाता तो कभी कहता उठो ना मां बहुत भूख लगी है. आने-जाने वाले लोग भी ये सब देखकर नजरअंदाज कर रहे थे. पांच घंटे तक लड़का अपनी मां की डेड बॉडी के साथ लिपटा रहा. किसी तरह वहां जीआरपी को भनक लगी. मौके पर पहुंचा तो देखा बच्चे की मां मर चुकी थी.

ये भी पढ़ें-मानवता शर्मसार: भागलपुर में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव

मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा बच्चा: जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक महिला की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, उसके बदन से एक 5 साल का बच्चा लिपट कर सोया हुआ था. घंटों बाद जब जीआरपी की नजर पड़ी तब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत महिला कहां की रहने वाली थी इसका पता नहीं चल पाया है. जीआरपी ने बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया.

बच्चे को भेजा गया शेल्टर होम: बच्चा कुछ भी बोल नहीं पा रहा है. वह कुपोषण का भी शिकार है. उसे रात भर हेल्प डेस्क में रखा गया. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका मेडिकल जांच कर दवाई दी गई. इसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी के सामने लाया गया. सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्य सुनील कुमार और विजय कुमार ने शिशु गृह में उसे रखा है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में नवजात बच्ची को सड़क पर फेंककर फरार हुई मां, शव को नोच रहे थे कुत्ते

भागलपुर: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर (Bhagalpur Junction In Bihar) से एक झकझोर देने वाली खबर आई है. जहां पांच वर्ष का बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा (Child wrapped in dead mother body in Bhagalpur) और भूख से कराहता रहा. उसे पता ही नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. वो कभी मां के शव को हिलाता तो कभी कहता उठो ना मां बहुत भूख लगी है. आने-जाने वाले लोग भी ये सब देखकर नजरअंदाज कर रहे थे. पांच घंटे तक लड़का अपनी मां की डेड बॉडी के साथ लिपटा रहा. किसी तरह वहां जीआरपी को भनक लगी. मौके पर पहुंचा तो देखा बच्चे की मां मर चुकी थी.

ये भी पढ़ें-मानवता शर्मसार: भागलपुर में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव

मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा बच्चा: जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक महिला की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, उसके बदन से एक 5 साल का बच्चा लिपट कर सोया हुआ था. घंटों बाद जब जीआरपी की नजर पड़ी तब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत महिला कहां की रहने वाली थी इसका पता नहीं चल पाया है. जीआरपी ने बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया.

बच्चे को भेजा गया शेल्टर होम: बच्चा कुछ भी बोल नहीं पा रहा है. वह कुपोषण का भी शिकार है. उसे रात भर हेल्प डेस्क में रखा गया. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका मेडिकल जांच कर दवाई दी गई. इसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी के सामने लाया गया. सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्य सुनील कुमार और विजय कुमार ने शिशु गृह में उसे रखा है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में नवजात बच्ची को सड़क पर फेंककर फरार हुई मां, शव को नोच रहे थे कुत्ते

Last Updated : Aug 2, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.