भागलपुरः बिहार के भागलपुर में मिरहट्टी पंचायत के स्थानडीह महादलित टोला में बाढ़ के पानी (Child Dies By Drowning In Water In Bhagalpur) में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई. काफी ढूंढ़ने के बाद परिजनों को उसका शव स्थानीय पोखर से मिला, जिसमें बाढ़ का पानी आया हुआ था. बच्ची कर्मा धर्म के बाद विर्सजन को लेकर पोखर के पास गयी थी, जहां संतुलन खोकर वह गहरे पानी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ेंः तालाब में डूबकर 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम
विर्सजन के लिए पोखर पर गई थी बच्चीः बच्ची की पहचान स्थानडीह महादलित टोला निवासी पंकज मांझी की 11 वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी के रूप में हुई है. साकिन मिरहट्टी पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने बताया कि कर्मा धर्मा पर्व को लेकर लोग विर्सजन करने गये थे, जहां बच्ची क्रांति कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है, जो स्थानडीह महादलित टोला का रहनेवाली थी. बच्ची के डूबने से मौत के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"गांव में कर्मा धर्मा पर्व को लेकर विर्सजन था, बच्ची भी विर्सजन के लिए गई थी, लेकिन वो अचानक गहरे पानी में डूब गई. बाद में जब खोज हुई तो बच्ची का शव पोखर से मिला. बहुत दुखद घटना है, परिजनों को हर तरह से मदद पहुंचाई जाएगी"- अशोक यादव, मुखिया
परिवार को मिला सहायता का आश्वासनः स्थानीय मुखिया के पहल पर सीओ शंभुशरण राय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर घटनास्थल पर पहुंचे और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सीओ शंभू शरण राय ने परिजनों को समझा-बुझाकर सरकार की तरफ से सहायता देने का आश्वासन दिया.
ये भी पढे़ंः Accident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बान आती है