ETV Bharat / state

भागलपुर: बाढ़ राहत शिविर की हालत देख प्रधान सचिव को आया गुस्सा, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - एरियल व्यू

राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान सचिव ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. राहत कैंप में कई खामियां पाई गई, जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.

राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान सचिव
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:37 AM IST

भागलपुर: मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने महाशयडयोढी और चर्च मैदान स्थित बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां पाई गई. कमियों को दुरूस्त करने को लिए उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान पीड़ितों ने प्रधान सचिव को घेर लिया और अपनी व्यथा सुनाई. पीड़ितों ने उन्हें बताया कि बच्चों के लिए पर्याप्त दूध और पशुचारा की किल्लत है. नाश्ते के नाम पर सत्तू मिलता है, जो कभी नहीं भी मिलता था. प्रधान सचिव ने सभी विस्थापितों की बात सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

bhagalpur
प्रधान सचिव ने विस्थापितों को दिया मदद का भरोसा

प्रधान सचिव ने राहत शिविर का लिया जायजा
बता दें कि बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे प्रधान सचिव ने पहले एरियल व्यू किया, उसके बाद राहत शिविर का जायजा लिया .निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई. कैंप में किसी भी चीज की प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. चर्च शिविर में बाढ़ पीड़ितों को पीने के लिये प्रर्याप्त पानी भी नहीं था. लोग अंधेरे में रात गुजार रहे थे, लाइट की भी व्यवस्था नहीं थी.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारियों को लगाई फटकार
शिविर के आसपास काफी गंदगी थी. पीड़ितों के लिये प्रयाप्त शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. यह देख प्रधान सचिव अधिकारियों पर बिफर पड़े. उन्होंने पीएचईडी विभाग के एस्क्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त की भी क्लास ली. वहीं, निरीक्षण के दौरान राहत कैंप में जेई ड्यूटी से गायब मिले, जिस पर डीएम से रिपोर्ट मांगी गई और कार्रवाई करने की बात कही गई.

भागलपुर: मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने महाशयडयोढी और चर्च मैदान स्थित बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां पाई गई. कमियों को दुरूस्त करने को लिए उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान पीड़ितों ने प्रधान सचिव को घेर लिया और अपनी व्यथा सुनाई. पीड़ितों ने उन्हें बताया कि बच्चों के लिए पर्याप्त दूध और पशुचारा की किल्लत है. नाश्ते के नाम पर सत्तू मिलता है, जो कभी नहीं भी मिलता था. प्रधान सचिव ने सभी विस्थापितों की बात सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

bhagalpur
प्रधान सचिव ने विस्थापितों को दिया मदद का भरोसा

प्रधान सचिव ने राहत शिविर का लिया जायजा
बता दें कि बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे प्रधान सचिव ने पहले एरियल व्यू किया, उसके बाद राहत शिविर का जायजा लिया .निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई. कैंप में किसी भी चीज की प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. चर्च शिविर में बाढ़ पीड़ितों को पीने के लिये प्रर्याप्त पानी भी नहीं था. लोग अंधेरे में रात गुजार रहे थे, लाइट की भी व्यवस्था नहीं थी.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारियों को लगाई फटकार
शिविर के आसपास काफी गंदगी थी. पीड़ितों के लिये प्रयाप्त शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. यह देख प्रधान सचिव अधिकारियों पर बिफर पड़े. उन्होंने पीएचईडी विभाग के एस्क्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त की भी क्लास ली. वहीं, निरीक्षण के दौरान राहत कैंप में जेई ड्यूटी से गायब मिले, जिस पर डीएम से रिपोर्ट मांगी गई और कार्रवाई करने की बात कही गई.

Intro:bh_bgp_02_pradhan_sachiv_ne_liya_rahat_shivir_ka_jayja_avb_7202641

बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे प्रधान सचिव ने एरियल व्यू के बाद लिया राहत शिविर का जायजा

प्रधानसचिव ने एस्क्युटिव इंजीनियर को कहा ठीक से काम नही कर रहे हो ,नौकरी भी जा सकती है


नगर आयुक्त को कहा न पानी है ,न बिजली ,न ही सफाई, कहा है आपकी व्यवस्था

बिहार सरकार के प्रधानसचिव चंचल कुमार ने जब महाशयडयोढी और चर्च मैदान स्थित बाढ़ राहत कैंपों का निरीक्षण करना शुरू किया तो सिर्फ खामियां ही नजर आयी.राहत कैंप चलाने से दस दिन बीत गये बावजूद किसी भी चीज की प्रयाप्त व्यवस्था नही थी.चर्च सिविर में बाढ़ पीड़ितों को पीने के  प्रयाप्त पानी नही था, अंधेरे में लोग रात गुजार रहे थे इसकज लिए लाइट बत्ती की व्यवस्था नही थी.सिविर के आसपास काफी गंदगी थी जिसकी सफाई नही की गयी थी.वही प्रयाप्त शौचालय की भी व्यवस्था नही की गयी थी.यह देख प्रधानसचिव अपने मातहतो पर बिफर पड़े.उन्होंने पीएच ईडी विभाग के एस्क्युटिव इंजिनियर को जमकर फटकारा.यहाँ पर सही से व्यवस्था नही कर पा रहे है.काम करना है तो सही से करें वरणा आपकी नौकरी भी जा सकती है.Body:तुरंत बाद नगर आयुक्त को भी तलब किया.प्रधानसचिव ने नगर आयुक्त को कहा कि कहाँ है आपकी व्यवस्था.न पानी प्रयाप्त है न बिजली की व्यवस्था की गयी है और न ही सफाई की.शौचालय भी कम पड़ गये है.उन्होंने तुरंत तमाम व्यवस्थाओं को करने का निर्देश दिया.मौके पर मौजूद डीएम प्रणव कुमार को उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को ठीक से सब व्यवस्था कराइए. पीड़ितों को काफी दर्द से इसे समझें और मिटाने की कोशिश करें.वही महाशयडयोढी सिविर के निरीक्षण के दौरान राहत कैंप म़े जेई ड्युटी से गायब मिले.जिसपर डीएम से रिपोर्ट मांगा गया और कार्रवाई की बात कही.


Conclusion:नाथनगर के सीओ को लगाई फटकार, कहा ठीक से पशु चारा व प्लास्टिक भी नही हुई है वितरित


निरीक्षण के दौरान प्रखंड, अंचल से लेकर जिले तक के अधिकारी प्रधानसचिव के डांट से नही बचे.उन्होंने सीओ नाथनगर को भी फटकार लगाई.प्रधानसचिव ने कहा कि पशुचारा,प्लास्टिक नही मिलने की शिकायत मिल रही है.समय पर भोजन नही मिल रहा है.क्या व्यवस्था किए है.

बाइट चंचल कुमार प्रधान सचिव बिहार सरकार
Last Updated : Oct 10, 2019, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.