भागलपुर: जिले के नवगछिया अनुमंडल (Navagachia Sub-Division) का सबसे बड़ा जल श्रोत कहे जाने वाले खरनय नदी (Kharnay River) से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी इंजिनियर अखिलेश कुमार ने नवगछिया के अंचलाधिकारी को अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:Bhagalpur News: बारिश के बाद शुरू होगा एनएच 80 के चौड़ीकरण का काम
जानकारी के मुताबिक नवगछिया के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में खरनय नदी की जमीन की नापी करायी गयी थी. नापी के आधार पर पता चला की हजारों वर्गफीट जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. अब तक की नापी में यह भी स्पष्ट हो गया है कि कुल 92 लोगों ने नदी की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है.
![नदी के जमीन पर अतिक्रमण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bha-nau-01-order-issued-to-make-kharnay-river-free-from-encroachment-pkg-bh10044_07072021211551_0707f_1625672751_1098.jpg)
सीओ के रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अतिक्रमण करने वाले लोगों में कुछ बुद्धिजीवी वर्ग और समाज के संभ्रांत लोग भी शामिल है. अंचलाधिकारी ने खरनय के विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए उसे चार भाग में बंटा और नापी की. प्रत्येक भाग में अतिक्रमण करने वाले लोगों का नाम और उनके द्वारा अतिक्रमण किए गये रकबा का भी जिक्र किया गया है.
इसे भी पढ़ें:Bhagalpur NEWS : बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल, तीन एबुलेंस के सहारे चल रहा JLNMCH अस्पताल
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजिनियर अखिलेश कुमार ने कहा कि खरनय नदी को लेकर एक विस्तृत प्लान है. सबसे पहले जल संरक्षण की दिशा में इस नदी को संरक्षित करना बेहद जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ खरनय नदी और उसके आस पास के तटीय क्षेत्रों को एक पार्क के रूप में डेवलप किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह नवगछिया के लिये एक बड़ी उपलब्धि होगी.
![खरनय नदी भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bha-nau-01-order-issued-to-make-kharnay-river-free-from-encroachment-pkg-bh10044_07072021211551_0707f_1625672751_76.jpg)
बता दें कि नवगछिया अनुमंडल के एक बड़ी आबादी चाह रही है कि खरनय नदी का जीर्णोद्धार हो और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाय. लेकिन अंचलाधिकारी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वर्तमान में अतिक्रमण किए गए लगभग 50 फीसदी जमीन पर पक्का मकान है. वहीं दूसरी ओर कुछ जमीन पर शौचालय और अर्धनिमित मकान होने की बात सामने आयी है.
![खरनय नदी भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bha-nau-01-order-issued-to-make-kharnay-river-free-from-encroachment-pkg-bh10044_07072021211552_0707f_1625672752_623.jpg)
इसे भी पढ़ें:भागलपुर की स्वीटी ने पहले ही प्रयास में क्रैक किया BPSC, 144 रैंक पाकर बनेंगी DSP
वहीं कुछ ऐसी भी जमीन है जिसका खेत के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. लोगों का कहना है कि अगर नदी अतिक्रमण मुक्त हो जाता है तो खरनय तट की रैयती जमीन व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी.