भागलपुर: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए प्रचार करने के मकसद से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Building Construction Minister Ashok Choudhary) ने सोमवार को भागलपुर का दौरा किया. जहां उन्होंने एनडीए एमएलसी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनको जिताने की अपील की. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. हमने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे हमारे कैंडिडेट को जिताएं ताकि वे क्षेत्र की समस्याओं को निदान कर सकें और आपकी आवाज बन सकें.
ये भी पढ़ें: चिराग ने पत्रकारों से कहा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा, लिखकर ले लीजिए मुझसे'
विजय कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार: दरअसल, भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के प्रमुख दुर्गा दयाल की ओर से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां जेडीयू एमएलसी संजय सिंह और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि भागलपुर-बांका विधान परिषद चुनाव 2022 में एनडीए काफी अच्छे बहुमत से जीत रहा है. उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने पर कैपिटा इनकम को बढ़ाकर 7000 से 50000 तक पहुंचा दिया. बिजली की खपत को 700 मेगावाट से बढ़ाकर 5000 से ज्यादा कर दिया. घर-घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया, हर जनप्रतिनिधि को मजबूत बनाने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा हो, वैसी सरकार को मजबूत बनाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर प्रत्याशी विजय कुमार सिंह को जिताने का काम करेंगे.
जहरीली शराब पर होगी कार्रवाई: वहीं, जहरीली शराब मामले के मौत पर मंत्री ने कहा कि पहले भी बिहार में जब शराब बिकती थी, तब भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती थी. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है तो लोगों को भी शराब नहीं पीना चाहिए. मंत्री ने कहा कि जो लोग भी शराब के काले कारोबार में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कोई बचेगा नहीं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
मुकेश सहनी प्रकरण पर बोले मंत्री: मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी की बर्खास्तगी पर अशोक चौधरी ने कहा कि वीआईपी का गठबंधन बीजेपी से. इसलिए इस बारे में बीजेपी ही बेहतर जवाब दे सकती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने हम पार्टी को एडजस्ट किया था और बीजेपी ने वीआईपी को एडजस्ट किया था. ऐसे में मुकेश सहनी का बीजेपी से क्यों रिश्ता बिगड़ा, इस बारे में हमलोग कुछ नहीं कह सकते हैं. वहीं बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की उन्होंने निंदा की.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: VIP और LJPR को नहीं मिले प्रत्याशी, BJP ने कहा- 'हमें कोई चुनौती नहीं'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP