ETV Bharat / state

भागलपुर में दो जुड़वा बच्चों का जन्म, सीने से पेट तक चिपके हैं नवजात

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 10:53 AM IST

भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में अजीबोगरीब बच्चे ने जन्म लिया है. जिन्हें देखने से प्रतीत होता है कि वो दो जिस्म और एक जान हैं. जन्म लेने के बाद डॉक्टर की टीम ने जब बच्चे (Birth Of Conjoined Twins In Bhagalpur) को देखा तो दोनों सीने से सटे हुए थे.

birth of conjoined twins in bhagalpur
birth of conjoined twins in bhagalpur

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र (Nathnagar police station) के घोसी टोला स्थित एक निजी अस्पताल में सीने से सटी दो बच्चे का जन्म हुआ है. जो इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अद्भुत बच्चे (Stunning baby born in bhagalpur) के जन्म के बाद वहां मौजूद डॉक्टर अनवेषा (Doctor Anvesha) ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी. बच्चे के माता-पिता उन्हें देखने के बाद चिंतित नहीं बल्कि खुश नजर आए.

ये भी पढ़ेंः बोधगया में महिला ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, देखने लोगों की जुटी भीड़

देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़ः बताया जाता है कि कजरेली के मोहदीपुर निवासी संतोष कुमार की पत्नी ने इस अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद क्लीनिक में ये बात आग की तरह फैल गई. बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई. वहीं, जब डॉक्टर ने बच्चे के माता पिता को बताया कि आपके घर में जुड़वां अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है और वो सुरक्षित हैं, तो माता-पिता इस बच्चे को देखने के बाद चिंतित नहीं बल्कि खुश नजर आए.

28 सप्ताह में हुआ बच्ची का जन्म : इस तरह अनोखे बच्चे के जन्म के बारे में जब निजी क्लीनिक के डॉक्टर अनवेषा (Doctor Anvesha) से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म 28 सप्ताह में हुआ है. दोनों बच्चे और माता का इलाज मेरे ही निगरानी में हमारे क्लीनिक में चल रहा है. गुरुवार को दिन में जन्म के दौरान मां को काफी पीड़ा हुई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों बच्चे का जन्म हुआ.

"दोनों का सीना एक दूसरे से सटा हुआ है, जन्म के बाद दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. आम बच्चे की तरह ही यह दोनों बच्चे भी जन्म के साथ रोये भी थे. बच्चे और माता का इलाज मेरे ही निगरानी में हमारे क्लीनिक में चल रहा है"- डॉक्टर अनवेषा

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र (Nathnagar police station) के घोसी टोला स्थित एक निजी अस्पताल में सीने से सटी दो बच्चे का जन्म हुआ है. जो इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अद्भुत बच्चे (Stunning baby born in bhagalpur) के जन्म के बाद वहां मौजूद डॉक्टर अनवेषा (Doctor Anvesha) ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी. बच्चे के माता-पिता उन्हें देखने के बाद चिंतित नहीं बल्कि खुश नजर आए.

ये भी पढ़ेंः बोधगया में महिला ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, देखने लोगों की जुटी भीड़

देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़ः बताया जाता है कि कजरेली के मोहदीपुर निवासी संतोष कुमार की पत्नी ने इस अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद क्लीनिक में ये बात आग की तरह फैल गई. बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई. वहीं, जब डॉक्टर ने बच्चे के माता पिता को बताया कि आपके घर में जुड़वां अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है और वो सुरक्षित हैं, तो माता-पिता इस बच्चे को देखने के बाद चिंतित नहीं बल्कि खुश नजर आए.

28 सप्ताह में हुआ बच्ची का जन्म : इस तरह अनोखे बच्चे के जन्म के बारे में जब निजी क्लीनिक के डॉक्टर अनवेषा (Doctor Anvesha) से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म 28 सप्ताह में हुआ है. दोनों बच्चे और माता का इलाज मेरे ही निगरानी में हमारे क्लीनिक में चल रहा है. गुरुवार को दिन में जन्म के दौरान मां को काफी पीड़ा हुई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों बच्चे का जन्म हुआ.

"दोनों का सीना एक दूसरे से सटा हुआ है, जन्म के बाद दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. आम बच्चे की तरह ही यह दोनों बच्चे भी जन्म के साथ रोये भी थे. बच्चे और माता का इलाज मेरे ही निगरानी में हमारे क्लीनिक में चल रहा है"- डॉक्टर अनवेषा

Last Updated : Dec 30, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.