भागलपुर: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर को नई सौगात देने जा रही है. नए साल के 15 जनवरी तक 14 से अधिक बसें भागलपुर को मिलेगी. उस बस को टाटा, रांची, पटना, बोकारो सहित अन्य शहरों के लिए भागलपुर से चलाया जाएगा. 15 जनवरी तक पटना से बसें भागलपुर पहुंचने की संभावना क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने जताई है.
ट्रेनों से निर्भरता होगी कम
भागलपुर प्रमंडल पथ परिवहन निगम को 14 बस मिली है. जिसमें से चार-चार बस जमुई और मुंगेर प्रतिष्ठान को दिया जाएगा. भागलपुर में नई बसें आ जाने से लोगों को विकल्प भी मिलेगा. वर्तमान में ट्रेन या प्राइवेट बसों पर निर्भर होना पड़ता है. सरकारी बस आ जाने से लोगों को कम किराए पर सीट उपलब्ध होगा. शुक्रवार को भागलपुर पथ परिवहन निगम ने पटना के लिए रात्रि बस सेवा शुरू कर दी है. इसके लिए भागलपुर को तीन बसें पथ परिवहन निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है. नई बसें आ जाने से भागलपुर शहर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. ट्रेनों से निर्भरता कम होगी.
"बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर को नए साल में 14 से अधिक बसें दे रही है. सभी बसों को पटना, रांची, बोकारो, रामगढ़, टाटा, हजारीबाग सहित अन्य शहरों के लिए चलाई जाएगी. एक से 15 जनवरी के बीच सभी बस से भागलपुर पहुंच जाएगी. इसके अलावा वर्तमान में भागलपुर से पटना के लिए 3 बस चल रही है. बस परिचालन बढ़ने से निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी. जिससे बस स्टैंड में बसों के रख-रखाव के साथ ही बस स्टैंड का जीर्णोद्धार हो सकेगा"- अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम
पथ परिवहन निगम से बस की मांग
बता दें पिछले साल भागलपुर प्रमंडल की ओर से 22 बसों की मांग पथ परिवहन निगम से की गई थी. लेकिन 14 बस उपलब्ध कराया गया है. भागलपुर पथ परिवहन निगम द्वारा भागलपुर से टाटा के बीच दो बस चलाने का प्रस्ताव है. एक बस टाटा से चलेगी. जबकि दूसरी बस भागलपुर से चलेगी. यह बस देवघर, चकाई, गिरिडीह, हजारीबाग होते हुए रांची शहर होकर टाटा पहुंचेगी. भागलपुर से टाटा की दूरी 536 किलोमीटर है.
भागलपुर से बोकारो के लिए चलेगी बस
भागलपुर से पटना की दूरी 288 किलोमीटर है. पटना के लिए बस सुल्तानगंज, तारापुर, खड़गपुर, मुंगेर, लखीसराय ,बड़हिया, मोकामा होते हुए जाएगी. भागलपुर से रांची के लिए देवघर, गिरीडीह, बगोदर, हजारीबाग होते हुए चलेगी. भागलपुर से रांची की दूरी 435 किलोमीटर है.
भागलपुर से बोकारो के लिए बस चलेगी. मुंगेर से रांची, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, सिकंदराबाद, नवादा, कोडरमा, हजारीबाग रामगढ़ होते हुए जाएगी.
भागलपुर से पटना के लिए सुबह 6, 7, और 8 बजे बस खुलती है. यही बस पटना से सुबह 6, 7, 8 बजे भागलपुर के लिए रवाना होती है. यह बस भागलपुर दोपहर के 3 से 4 के बीच में पहुंचती है. भागलपुर से पटना का किराया 250 रुपये हैं.