भागलपुर : इस बार आईसीएससी के प्लस टू के रिजल्ट में पूरे बिहार में भागलपुर का जलवा देखने को मिल रहा है. बिहार के तीनों टॉपर भागलपुर से हैं. सेंट जोसेफ भागलपुर से आस्तिक दास, शिवांगी रानी और माउंट असीसी की प्रियांशी घोष ने अपना परचम लहरा दिया है. जहां भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल से ICSE+2 रिजल्ट स्टेट टॉपर आस्तिक दास 99% (Science-Math) शिवांगी रानी 99%(Commerce) दो टॉपर रहे हैं. भागलपुर के ही माउंट असीसी स्कूल से प्रियांशी घोष 99%(Arts) टॉपर रही हैं.
आईसीएससी प्लस टू का रिजल्ट आने के बाद सफल छात्रों के घर और स्कूल में खुशी का माहौल है. सेंट जोसेफ के प्रिंसिपल अमल राज ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों टॉपर्स को बधाई दी है. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा है कि यह स्कूल के लिए काफी गर्व की बात है कि बिहार के टॉपर की सूची में सेंट जोसेफ स्कूल के दो छात्र शामिल हैं. उन्होंने सेंट जोसेफ स्कूल की प्लस टू यूनिट के प्रमुख फादर वर्गीज पननगट के साथ-साथ पूरी एकेडमिक टीम को बेहतर शिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें :-कोविड काल में भी भागलपुर IIIT में छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट
माउंट असीसी के प्रिंसिपल फादर के एस मैथ्यू ने आर्ट्स में बिहार टॉप करने के लिए प्रियांशी घोष को बधाई दी है, साथ ही अपने स्कूल के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में स्कूल के छात्रों के प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर होंगे.
ये भी पढ़ें :-भागलपुर: परीक्षा केंद्र से 12 मुन्ना भाई गिरफ्तार, भेजा जेल