ETV Bharat / state

भागलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात, अब कैदियों से घर बैठे बात करेंगे परिजन - वीडियों कालिंग से बात होगाी आसान

दूनिया में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ता देख भागलपुर जेल में पिछले 2 हफ्ते पहले कैदियों से उनके परिजन की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनों की समस्याओं पर विचार करते हुए बिहार के भागलपुर स्थित तीनों कारागारों में ई मुलाकात को शुरू करने का निर्णय लिया है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 12:31 PM IST

भागलपुर: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच भागलपुर जेल प्रशासन ने महामारी को देखते हुए एक अनोखी पहल की है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी थी. जिसकी वजह से कैदियों के परिजनों को उनका हालचाल नहीं मिल पा रहा था. समस्या को देखते हुए जेल प्रशासन भागलपुर के तीनों कारागारों में ई-मुलाकात शुरू करने का निर्णय लिया है. मामले में भागलपुर के जुब्बा साहनी केंद्रीय कारागार, विशेष केंद्रीय कारागार और महिला मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने फोन पर इस पहल की जानकारी दी है.

भागलपुर
कैदी से मिलने के लिए कारागार के सामने लगी भीड़

अब घर बैठे कर सकते हैं मुलाकात
दूनिया में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ता देख भागलपुर जेल में पिछले 2 हफ्ते पहले कैदियों से उनके परिजन की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनों की समस्याओं पर विचार करते हुए बिहार के भागलपुर स्थित तीनों कारागारों में ई मुलाकात को शुरू करने का निर्णय लिया है. तीनों कारागारों की ओर से दी जाने वाली सुविधा ई-मुलाकात के लिए परिजनों के पास एंड्रॉयड फोन होना अनिवार्य है. तभी परिजन अपने कैदी से ई-मुलाकात कर पाएंगे. कैदी के परिजनों को ई-मुलाकात लिए विशेष केंद्रीय कारागार में सीनियर प्रोग्रामर अमित कुमार मोबाइल नंबर 8210982933 और असिस्टेंट प्रोग्रामर अंजनी कुमार सिंह 7299662350 को प्रभार सौंप दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐप के जरिए होगी मुलाकात
विशेष केंद्रीय कारागार में रहने वाले कैदी के परिजन दोनों नंबरों पर कॉल करके वीडियों कालिंग बात आसानी से कर सकते हैं. बात करवाने के लिए जेल प्रशासन की ओर से कैदी के परिजनों को एक ऐप उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके जरिए कैदी के परिजन अपने कैदी से ई-मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारागार में राज कृष्ण झा सीनियर प्रोग्रामर मोबाइल नंबर 9576865816 और विभास कुमार राय प्रोग्रामर मोबाइल नंबर 788226133 पर कॉल करके कैदी के साथ उनके परिजन ई-मुलाकात कर सकेंगे. वहीं, महिला मंडल कारागार में प्रोग्रामर जया चौधरी मोबाइल नंबर 7272988361 पर परिजनों के फोन करने के बाद उन्हें ऐप उपलब्ध कराकर कैदियों से ई-मुलाकात करवाएंगी.

भागलपुर: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच भागलपुर जेल प्रशासन ने महामारी को देखते हुए एक अनोखी पहल की है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी थी. जिसकी वजह से कैदियों के परिजनों को उनका हालचाल नहीं मिल पा रहा था. समस्या को देखते हुए जेल प्रशासन भागलपुर के तीनों कारागारों में ई-मुलाकात शुरू करने का निर्णय लिया है. मामले में भागलपुर के जुब्बा साहनी केंद्रीय कारागार, विशेष केंद्रीय कारागार और महिला मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने फोन पर इस पहल की जानकारी दी है.

भागलपुर
कैदी से मिलने के लिए कारागार के सामने लगी भीड़

अब घर बैठे कर सकते हैं मुलाकात
दूनिया में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ता देख भागलपुर जेल में पिछले 2 हफ्ते पहले कैदियों से उनके परिजन की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनों की समस्याओं पर विचार करते हुए बिहार के भागलपुर स्थित तीनों कारागारों में ई मुलाकात को शुरू करने का निर्णय लिया है. तीनों कारागारों की ओर से दी जाने वाली सुविधा ई-मुलाकात के लिए परिजनों के पास एंड्रॉयड फोन होना अनिवार्य है. तभी परिजन अपने कैदी से ई-मुलाकात कर पाएंगे. कैदी के परिजनों को ई-मुलाकात लिए विशेष केंद्रीय कारागार में सीनियर प्रोग्रामर अमित कुमार मोबाइल नंबर 8210982933 और असिस्टेंट प्रोग्रामर अंजनी कुमार सिंह 7299662350 को प्रभार सौंप दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐप के जरिए होगी मुलाकात
विशेष केंद्रीय कारागार में रहने वाले कैदी के परिजन दोनों नंबरों पर कॉल करके वीडियों कालिंग बात आसानी से कर सकते हैं. बात करवाने के लिए जेल प्रशासन की ओर से कैदी के परिजनों को एक ऐप उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके जरिए कैदी के परिजन अपने कैदी से ई-मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारागार में राज कृष्ण झा सीनियर प्रोग्रामर मोबाइल नंबर 9576865816 और विभास कुमार राय प्रोग्रामर मोबाइल नंबर 788226133 पर कॉल करके कैदी के साथ उनके परिजन ई-मुलाकात कर सकेंगे. वहीं, महिला मंडल कारागार में प्रोग्रामर जया चौधरी मोबाइल नंबर 7272988361 पर परिजनों के फोन करने के बाद उन्हें ऐप उपलब्ध कराकर कैदियों से ई-मुलाकात करवाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.