भागलपुर: बिहार के भागलपुर के खिलाड़ी ने एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी उपलब्धियों से शहर के साथ-साथ सूबे का नाम पहुंचा दिया है. दरअसल, भागलपुर का अमन राज ड्रैगन बोट खिलाड़ी है और उसका चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड में होने वाले एशिया ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में हुआ है. अमन इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अभी कुछ दिनों से अमन कोलकाता में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना महामारी ने तोड़ा मीनू सोरेन का ओलंपिक जाने का सपना
सात अगस्त से थाईलैंड में होगी चैंपियनशिप : मिली जानकारी के अनुसार एशिया ड्रैगन बोट चैंपियनशिप सात अगस्त से थाईलैंड में होने वाली है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमन जल्द ही थाईलैंड रवाना होंगे. बता दें कि इससे पहले भी अमन ने कई जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. अमन ड्रैगन बोट में बिहार का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. अमन को उनके गुरु पंकज से इस खेल में महारथ हासिल हुई है.
कोलकाता में ली दो महीने ट्रेनिंग : पंकज ने ही अमन को मोतिहारी में ड्रैगन बोट की ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद इन्होंने राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया. तब जाकर इनका चयन कोलकाता के लिए हुआ. कोलकाता में दो महीने की ट्रेनिंग के बाद ट्रायल में अमन का चयन भारतीय ड्रैगन बोट टीम के लिए हुआ. अब अमन राज एशिया चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाने वाले हैं.
बेहद साधारण परिवार से आते हैं अमन :अमन बेहद से साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अमन भागलपुर के परबत्ती मुहल्ले के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम लखिंद्र महलदार है. अमन ने नोपानी छात्रावास से मैट्रिक और टीएनबी काॅलेज से इंटर पास किया है. अभी अमन की उम्र 20 वर्ष के करीब है. वह बिहार का प्रतिनिधत्व कर गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं. अमन की इस उपलब्धि से उसके परिवार वाले काफी खुश हैं. बधाई देने के लिए आसपास के लोगों उनके घर पर तांता लगा हुआ है.