ETV Bharat / state

श्रावणी मेले के मद्देनजर सुरक्षा, सुविधा सहित अन्य मसलों पर जिला प्रशासन ने की मीटिंग - shrawani fair news

भागलुपर में श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की गई. मेले को लेकर सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खाने-पीने की वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है. सुरक्षा का सारा जिम्मा अधिकारियों के हवाले किया गया है.

बैठक करते अधिकारी
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 8:47 AM IST

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सिल्क सिटी भागलपुर में इस मेले को लेकर प्रशासन ने अहम बैठक की. इस बैठक में जिला प्रशासन के अलावे भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों संग आयुक्त की बैठक
बैठक की अध्यक्षता भागलपुर आयुक्त वंदना किनी ने की. बैठक में श्रावणी मेला को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. 17 जुलाई से शुरू हो रही श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में है. इससे पहले भी आयुक्त वंदना किनी सुल्तानगंज पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले चुकी हैं.

बैठक करते आला अधिकारी

अधिकारियों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था
बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त और मेले को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में डीआईजी विकास वैभव भी मौजूद रहे. मेले की सुरक्षा व्यवस्था अधिकारियों को सौंपी गई है. श्रद्धालुओं का भागलपुर पहुंचना शुरू हो गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

bhagalpur
बैठक में भाग लेते पुलिस अधिकारी

स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खाने-पीने के सामानों की जांच की जा रही है. दूर-दराज के पर्यटकों को असुविधा से बचाने का भी इंतजाम है. गौरतलब है कि सावन महीने में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ भागलपुर स्थित अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचती है. जहां उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवर में जल भरते हैं. कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर तक पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं. श्रद्धालु, देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर उनके दर्शन करते हैं.

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सिल्क सिटी भागलपुर में इस मेले को लेकर प्रशासन ने अहम बैठक की. इस बैठक में जिला प्रशासन के अलावे भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों संग आयुक्त की बैठक
बैठक की अध्यक्षता भागलपुर आयुक्त वंदना किनी ने की. बैठक में श्रावणी मेला को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. 17 जुलाई से शुरू हो रही श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में है. इससे पहले भी आयुक्त वंदना किनी सुल्तानगंज पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले चुकी हैं.

बैठक करते आला अधिकारी

अधिकारियों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था
बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त और मेले को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में डीआईजी विकास वैभव भी मौजूद रहे. मेले की सुरक्षा व्यवस्था अधिकारियों को सौंपी गई है. श्रद्धालुओं का भागलपुर पहुंचना शुरू हो गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

bhagalpur
बैठक में भाग लेते पुलिस अधिकारी

स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खाने-पीने के सामानों की जांच की जा रही है. दूर-दराज के पर्यटकों को असुविधा से बचाने का भी इंतजाम है. गौरतलब है कि सावन महीने में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ भागलपुर स्थित अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचती है. जहां उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवर में जल भरते हैं. कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर तक पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं. श्रद्धालु, देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर उनके दर्शन करते हैं.

Intro:bh_bgp_01_shrwani mela ko lekar aham baithak_vsl1_7202641

आज भागलपुर में श्रावणी मेला को लेकर अहम बैठक हुई ,इस बैठक में भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता वंदना किनी आयुक्त भागलपुर एवं अतिरिक्त प्रभार मुंगेर ने की ,बैठक में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर विस्तृत चर्चा हुई श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज पहुंचकर आयुक्त वंदना किनी ने जायजा लिया था आज बैठक कर श्रावणी मेले में सरकार द्वारा किये जाने वाले व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देशित किया भागलपुर का विश्व श्रावणी मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ भागलपुर के अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज पहुंचती है फिर उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर श्रद्धालु काँवर में जल लेकर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर तक पैदल यात्रा करते हैं।



Body:भागलपुर में 17 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है जिसको लेकर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार सुल्तानगंज पहुंचकर गंगा घाट समेत अन्य सरकारी सुविधाओं का जायजा लेते रहते हैं कल श्रावणी मेला को लेकर झारखंड के देवघर में दुमका प्रमंडल एवं भागलपुर प्रमंडल मुंगेर प्रमंडल के आला पदाधिकारियों की बैठक थी जिसमें श्रावणी मेला को कई चीजों पर चर्चा की गई वहां से आकर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने भागलपुर प्रमंडल मुंगेर प्रमंडल के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी बैठक में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया ।


Conclusion:प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने स्तर से भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है उसके सबसे बड़ी वजह है कि श्रद्धालु श्रावण शुरू होने के पहले से ही आना शुरू कर देते हैं उन्हें कोई असुविधा नहीं हो इसलिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर तैयारी कर ली है सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथ ही साथ खाने पीने का सामान को भी जांच किया जा रहा है ताकि दूरदराज से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उचित सम्मान उचित कीमत पर मिले इसके लिए भी प्रशासन ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दे दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.