भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सिल्क सिटी भागलपुर में इस मेले को लेकर प्रशासन ने अहम बैठक की. इस बैठक में जिला प्रशासन के अलावे भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों संग आयुक्त की बैठक
बैठक की अध्यक्षता भागलपुर आयुक्त वंदना किनी ने की. बैठक में श्रावणी मेला को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. 17 जुलाई से शुरू हो रही श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में है. इससे पहले भी आयुक्त वंदना किनी सुल्तानगंज पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले चुकी हैं.
अधिकारियों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था
बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त और मेले को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में डीआईजी विकास वैभव भी मौजूद रहे. मेले की सुरक्षा व्यवस्था अधिकारियों को सौंपी गई है. श्रद्धालुओं का भागलपुर पहुंचना शुरू हो गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खाने-पीने के सामानों की जांच की जा रही है. दूर-दराज के पर्यटकों को असुविधा से बचाने का भी इंतजाम है. गौरतलब है कि सावन महीने में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ भागलपुर स्थित अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचती है. जहां उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवर में जल भरते हैं. कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर तक पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं. श्रद्धालु, देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर उनके दर्शन करते हैं.