ETV Bharat / state

नवगछिया: छापेमारी के दौरान ट्रक से 1402 लीटर शराब बरामद, चुनाव में खपाने की थी योजना

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:34 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. इस क्रम में लगातार छापेमारी की जा रही है.

शराब
शराब

भागलपुर(नवगछिया): चुनाव से पहले जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रख से 1402 लीटर शराब को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक से 156 कार्टन शराब बरामद की गई है. इस ट्रक ने जिले में एक दुर्घटना को भी अंजाम दिया. जिसमें एक की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जिस ट्रक के धक्के से खंजरपुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी की मौत हो गई, पुलिस ने उसी ट्रक से 1402 लीटर शराब बरामद की. शराब कारोबारी और ट्रक चालक बेगूसराय गढ़पुरा थाने के कोरई निवासी पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जैसे ही ट्रक को जब्त किया तो ट्रक में शराब होने की बात सामने आयी.

चालक ने स्वीकारी गलती
घटना के बाद चालक और खलासी दोनों भाग गए थे. इसलिए पुलिस ने बहाना बना कर चालक को पहले बुलाया, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में भी चालक ने जुर्म कबूल किया. पुरुषोत्तम ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह शराब अरुणाचल प्रदेश से ला रहा था, जिसे चुनाव में खपाने की योजना थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि पूछताछ के क्रम में पुरुषोत्तम कुमार ने राज्य स्तर के कई शराब माफियाओं की कुंडली पुलिस को थमा दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पुरुषोत्तम कुमार के साथियों और अन्य शराब माफियाओं को भी दबोचा जाएगा.

शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
मामले में यह भी कहा जा रहा है कि पुरुषोत्तम कुमार ट्रक शराब पीकर ट्रक चला रहा था. फिलहाल पुलिस उसकी मेडिकल जांच की बात कह रही है. वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि अगर मेडिकल जांच में यह बात सामने आई कि पुरुषोत्तम कुमार शराब पीकर ट्रक का परिचालन कर रहा था तो उसके खिलाफ शराब कारोबार करने के साथ-साथ शराब पीने के लिए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ट्रक की टक्कर से शिक्षक की मौत
बता दें कि इस ट्रक की टक्कर से बीते शुक्रवार की देर शाम भागलपुर खंजरपुर निवासी स्कूटी सवार शिक्षक की मौत हो गई थी. वे राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ने पहले शिक्षक की स्कूटी में जबरदस्त धक्का मारा और फिर एक आइसक्रीम ठेले में टक्कर मारते हुए भगाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान नवगछिया जीरो माइल पर तैनात पुलिसकर्मी ने ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन उस दौरान मौके से चालक और सह चालक भागने में सफल रहा था. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

भागलपुर(नवगछिया): चुनाव से पहले जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रख से 1402 लीटर शराब को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक से 156 कार्टन शराब बरामद की गई है. इस ट्रक ने जिले में एक दुर्घटना को भी अंजाम दिया. जिसमें एक की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जिस ट्रक के धक्के से खंजरपुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी की मौत हो गई, पुलिस ने उसी ट्रक से 1402 लीटर शराब बरामद की. शराब कारोबारी और ट्रक चालक बेगूसराय गढ़पुरा थाने के कोरई निवासी पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जैसे ही ट्रक को जब्त किया तो ट्रक में शराब होने की बात सामने आयी.

चालक ने स्वीकारी गलती
घटना के बाद चालक और खलासी दोनों भाग गए थे. इसलिए पुलिस ने बहाना बना कर चालक को पहले बुलाया, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में भी चालक ने जुर्म कबूल किया. पुरुषोत्तम ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह शराब अरुणाचल प्रदेश से ला रहा था, जिसे चुनाव में खपाने की योजना थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि पूछताछ के क्रम में पुरुषोत्तम कुमार ने राज्य स्तर के कई शराब माफियाओं की कुंडली पुलिस को थमा दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पुरुषोत्तम कुमार के साथियों और अन्य शराब माफियाओं को भी दबोचा जाएगा.

शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
मामले में यह भी कहा जा रहा है कि पुरुषोत्तम कुमार ट्रक शराब पीकर ट्रक चला रहा था. फिलहाल पुलिस उसकी मेडिकल जांच की बात कह रही है. वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि अगर मेडिकल जांच में यह बात सामने आई कि पुरुषोत्तम कुमार शराब पीकर ट्रक का परिचालन कर रहा था तो उसके खिलाफ शराब कारोबार करने के साथ-साथ शराब पीने के लिए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ट्रक की टक्कर से शिक्षक की मौत
बता दें कि इस ट्रक की टक्कर से बीते शुक्रवार की देर शाम भागलपुर खंजरपुर निवासी स्कूटी सवार शिक्षक की मौत हो गई थी. वे राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ने पहले शिक्षक की स्कूटी में जबरदस्त धक्का मारा और फिर एक आइसक्रीम ठेले में टक्कर मारते हुए भगाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान नवगछिया जीरो माइल पर तैनात पुलिसकर्मी ने ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन उस दौरान मौके से चालक और सह चालक भागने में सफल रहा था. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.