कोरबा/भागलपुर: पाली थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इम्तियाज को बिहार से गिरफ्तार (Arrest From Bihar) किया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मोहम्मद इम्तियाज ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपी बिहार स्थित अपने गृह ग्राम फरार हो गया था. इतना ही नहीं, घटना के बाद पीड़िता गर्भवती भी हो गई थी. जिसने पिछले महीने ही एक नवजात शिशु को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बालू डिपो मालिक को किया छलनी
इस मामले की शिकायत पाली थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई. घटना के 2 महीने बाद पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को बिहार के भागलपुर में शाकुंड गांव से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी भोजराम पटेल ने हाल ही में अपराध समीक्षा बैठक के बाद, गंभीर प्रकरणों के फरार आरोपियों को विशेष टीम बनाकर तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए थे. इसी बीच पाली थाना पुलिस को एक मामले में पीड़िता ने लिखित में शिकायत दी थी. पीड़ित ने खुद थाने में पेश होकर एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें बिहार के रहने वाले आरोपी मोहम्मद इम्तियाज द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर फरार हो जाने का उल्लेख था.
इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके साथ गलत काम हुआ है. जिसकी वजह से वह एक बच्चे की मां भी बन गई है. जिसे उसने पिछले महीने ही जन्म दिया है. पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक दल का गठन किया गया. जिसके बाद बिहार से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपराध किया जाना स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी घटना कारितकर अपने मूल निवास बिहार, भागलपुर फरार हो गया. आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को बिहार के भागलपुर रवाना किया गया था. जहां से आरोपी मोहम्मद इम्तियाज को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर पाली थाना लाया गया.