ETV Bharat / state

भागलपुर : कोरोना वायरस के बचाव के लिए बना 30 बेडो का आइसोलेशन वार्ड - Formation of isolation ward

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि इस बीमारी का असर बिहार में नहीं देखने को मिल रहा है. फिर भी वायरस को लेकर भागलपुर के अस्पताल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तत्पर है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:00 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सजग है और एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसका असर भागलपुर जिले में दिखाई दे रहा है. जिले के सदर अस्पताल में 10 और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड का गठन किया गया है.

हालांकि अभी तक भागलपुर में कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं. कुछ दिन पहले जिले में 7 संदिग्ध मरीज मिले थे. जिसे विभाग अपने देखरेख में रखा था और स्वस्थ होने के बाद उसकी जांच की गई. उसमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया. जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.

आइसोलेशन वार्ड का गठन
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संबंधित अगर कोई जानकारी लेनी हो तो टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा विभाग की ओर से जिले में सभी पंचायत सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य कर्मियों को इस बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए सभा करने का निर्देश दिया गया है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस को लेकर चलाया जाएगा अभियान
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि एक-दो दिनों में कोरोना वायरस को लेकर जल्द बैठक की जाएगी. जिसमें विभाग के निर्देशों के आलोक में चर्चा की जाएगी. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल होंगे और चर्चा की जाएगी कि लोगों को कैसे कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अभियान भी चलाया जाएगा.

कोरोना वायरस को लेकर की जाएगी बैठक
सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस का असर रोकने के लिए हमेशा खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोऐं. यदि सर्दी, खांसी किसी भी व्यक्ति को है, तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी पर रहे. घर में यदि किसी को सर्दी, खांसी हो जाए, तो उनसे भी बातचीत करे, तो 2 मीटर की दूरी पर रहकर करें.

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सजग है और एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसका असर भागलपुर जिले में दिखाई दे रहा है. जिले के सदर अस्पताल में 10 और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड का गठन किया गया है.

हालांकि अभी तक भागलपुर में कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं. कुछ दिन पहले जिले में 7 संदिग्ध मरीज मिले थे. जिसे विभाग अपने देखरेख में रखा था और स्वस्थ होने के बाद उसकी जांच की गई. उसमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया. जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.

आइसोलेशन वार्ड का गठन
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संबंधित अगर कोई जानकारी लेनी हो तो टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा विभाग की ओर से जिले में सभी पंचायत सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य कर्मियों को इस बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए सभा करने का निर्देश दिया गया है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस को लेकर चलाया जाएगा अभियान
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि एक-दो दिनों में कोरोना वायरस को लेकर जल्द बैठक की जाएगी. जिसमें विभाग के निर्देशों के आलोक में चर्चा की जाएगी. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल होंगे और चर्चा की जाएगी कि लोगों को कैसे कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अभियान भी चलाया जाएगा.

कोरोना वायरस को लेकर की जाएगी बैठक
सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस का असर रोकने के लिए हमेशा खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोऐं. यदि सर्दी, खांसी किसी भी व्यक्ति को है, तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी पर रहे. घर में यदि किसी को सर्दी, खांसी हो जाए, तो उनसे भी बातचीत करे, तो 2 मीटर की दूरी पर रहकर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.