भागलपुरः कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे सूबे में काफी तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार के भागलपुर में भी 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. तीनों संक्रमित मरीजों को जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराने के लिए मेडिकल टीम निकल चुकी है.
कोरोना संक्रमण के 245 मामले मिले
बिहार के टॉप संक्रमित मरीजों की सूची में भागलपुर भी है, जहां अभी तक कोरोना संक्रमण के 245 मामले मिल चुके हैं. अब तक 129 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोरोना विंग में एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः COVID-19 : 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 177 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 5,247
संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी
भागलपुर में जिस तरह से लगातार संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे थे. उस बीच में सिर्फ 3 मरीजों के संक्रमित होना एक सुखद अनुभव है. वहीं एक और अच्छा संदेश यह भी है कि अभी तक कुल मिलाकर लगभग 129 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जो कि एक अच्छा संकेत हो सकता है. अभी तक जो मौतें कोरोना से संक्रमित होने की वजह से हुई हैं, उसमें एक पेशेंट मुंबई से सीधे अपने घर जगदीशपुर आया था. तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी मौत एक कटिहार के पेशेंट की हुई थी जो कैंसर से पीड़ित था.