भागलपुर: नगर निगम के वार्ड नंबर-51 के वार्ड पार्षद के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इस दौरान 2 प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. प्रत्याशी दीपिका कुमारी का आरोप था कि निर्धारित अवधि के बाद अनामिका कुमारी के वकील और प्रस्तावक संबंधित दस्तावेज जमा करा रहे थे. जिसका विरोध करते हुए नामांकन के दौरान उनके प्रस्तावक वकील के हाथ से दीपिका कुमारी का दस्तावेज छीन लिया. साथ ही दस्तावेज को फाड़ने की कोशिश की.
'अवैध तरीके से कराया गया नामांकन'
अनामिका गुप्ता ने बताया कि वह जब नामांकन के लिए एडीएम कार्यालय पहुंची. तो विपक्षी उम्मीदवार दीपिका कुमारी के पति शशि मोदी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. साथ ही कुछ आवश्यक दस्तावेज छीन लिया. उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोप के जवाब में शशि मोदी ने कहा कि अनामिका गुप्ता 3 बजे के बाद नामांकन करने पहुंची थी. जिसका हम लोग विरोध कर रहे थे. जिसके विरोध में उनके वकील के हाथ से कागज ले लिया गया. उन्होंने कहा कि अनामिका गुप्ता का नामांकन अवैध तरीके से कराया गया है.
पूरा मामला
बता दें कि वार्ड नंबर-51 के वार्ड पार्षद के निधन के बाद ये सीट खाली हुआ है, जिस पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. एडीएम मनोज कुमार के कार्यालय में दोनों प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. जहां दोनों के बीच नोकझोंक हुई. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन सौंपा है.