भागलपुर: बिहार में इंटर की परीक्षा जारी है. भागलपुर के टीएनबी कॉलेज के परीक्षा केंद्र में आज फिर 11 मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई. जबकि कहलगांव शारदा पाठशाला के परीक्षा केंद्र में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.
परीक्षा सेंटर से 12 मुन्ना भाई गिरफ्तार
भागलपुर में इंटर की परीक्षाएं चल रही है. परीक्षा केंद्र में 12 फर्जी तरीके से दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे डेमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 12 छात्रों ने एग्जाम सेंटर पर लगाए गए सभी सुरक्षा चक्रव्यू को भेद कर मास्क का आड़ में डेमी परीक्षार्थी के रूप में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे.
कॉलेज पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पहली पाली में साइंस में टीएनबी कॉलेज 5 डेमी परीक्षार्थी जबकि दूसरी पाली में 6 डेमी परीक्षार्थी पकड़े गए. वहीं, शारदा पाठशाला में भी दूसरी पाली में 1 डेमी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मूल परीक्षार्थी और फर्जी परीक्षार्थी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मुल परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है और संबंधित कॉलेज और विद्यालय के हेडमास्टर प्रिंसिपल को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नियमावली 1981 के नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इंटर की वार्षिक परीक्षा के बाद सुल्तानगंज के एके गोपालन कॉलेज और सनहौला के कॉलेज के मान्यता को रद्द करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकतर डेमी छात्र इन्हीं दो कॉलेज के हैं.
बता दें कि बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में भागलपुर में पहले पाली में 18 हजार 5 सौ 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में 23 हजार 8 सौ 31 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहले पाली में 414 और दूसरी पाली में 578 अनुपस्थित रहे, जिसमें से 12 छात्र को निष्कासित किया गया है.