भागलपुर: बुधवार को बम बासुकी डाक बम सेवा समिति की ओर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे ने 108 फीट का कांवर लेकर यात्रा शुरू किया. श्रद्धालुओं ने सबौर के बाबूपुर मोड़ गंगा घाट से जल भरकर बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया. यात्रा सबौर से बाबूपुर मोड़ से शुरू होकर शहर के तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक लोहिया पुल, सिकंदरपुर, मिर्जानहाट होते हुए झारखंड के दुमका स्टेट बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुई.
बोल बम के लगे जयकारे
कांवर यात्रा में शामिल लोग गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए बोल बम के जयकारे और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे थे. कांवड़ यात्रा में शामिल महंत सुरेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि 108 फीट का कांवड़ लेकर श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू की है. सबौर के बाबूपुर गंगा घाट से जल भरकर फौजदारी बाबा बासुकीनाथ को चढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम बाबा से कामना करते हैं कि पूरे विश्व में शांति, समृद्धि लाएं और हर मानव का कल्याण करें.
ये भी पढें: मुख्य मुद्दों को छोड़कर देश का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों पर भटका रही BJP : प्रेमचंद्र मिश्रा
शनिवार को अर्पण किया जाएगा जल
समिति के संयोजक दिनेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा में 300 से अधिक महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं. फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंच कर शनिवार को जल अर्पण किया जाएगा. जगह-जगह इसका पड़ाव भी होगा. उसको लेकर भी इंतजाम किए गए हैं.
कांवर यात्रा में समिति के अध्यक्ष रविंद्रनाथ मिश्रा, सचिव रणधीर कुमार, दिनेश यादव, सुनील, संयोजक दिनेश प्रसाद मिश्रा, राजकुमार स्वाभिमानी, उप संयोजक संजय कुमार, मनोज बाबा, संतोष, रतन रंजन और मुकेश सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.