भागलपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भागलपुर में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीज को जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है. ये सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर और उनके परिवार वाले हैं.
भागलपुर में अनलॉक-1 के बाद काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिर भी लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हैं. बाजारों में इस दौरान खूब भीड़ देखने को मिल रही है. बाहर से आए प्रवासियों के साथ-साथ स्थानीय रिहायशी इलाकों में भी कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. अभी 10 नये मरीज सामने आए हैं. इसके पहले भी 4 मरीज मिले थे. इससे भागलपुर में दहशत का माहौल हो गया है.
कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले
बता दें कि भागलपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण के 295 मामले सामने आए हैं, जबकि 159 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. लेकिन अन्य राज्यों से काफी संख्या में मामले आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में हालात बिगड़ने की आशंका है.