बेगूसराय: जिले में लॉकडाउन के बावजूद अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर पंचयात के सिकंदरपुर की है.
इसे भी पढ़ें:यात्रियों की कम संख्या का असर, पटना एयरपोर्ट से आज भी 14 जोड़ी उड़ानें रद्द
अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या की
मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर डीह के रहने वाले अरुण मिश्र के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार अपने घर के पास खड़ा था. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:नालंदाः थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामूली विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.