बेगूसरायः नगर थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. दरअसल, युवक भतीजी की शादी में आने वाले मेहमानों को रिसीव करने बेगूसराय आया था. उसी दौरान बस स्टैंड के पास ट्रक ने टक्कर मार दी.
मेहमानों को लेने आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, सहायक थाना लाखों क्षेत्र के आजाद नगर निवासी धर्मवीर राय (39) भतीजी की शादी की खरीदारी करने बेगूसराय आये थे. खरीदारी के बाद अन्य लोग घर चले गये जबकि वह बाहर से आ रहे मेहमानों को रिसीव करने के लिए रूक गये. इस दौरान वह बस स्टैंड जा रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- गया के 2 लोगों की देवघर में सड़क हादसे में मौत
ट्रक की खोज-बीन में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और टक्कर मारने वाली ट्रक की खोज-बीन में जुट गयी.