बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में युवक का शव बरामद हुआ है. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचयात के नुरुल्लहपुर बूढ़ी गंडक तटबंध से युवक का शव बरामद (Youth Dead body Found In Begusarai) हुआ. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के विधान थाना क्षेत्र के खैरा कोट गांव के रहने वाले बुद्धन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार के रूप में हुई है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ये भी पढ़ें - चोरी में साथ न देने पर युवक की हत्या, लाश को पेड़ से लटकाया.. VIDEO VIRAL
चलती ट्रेन से गिर गया था युवक : जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों के द्वारा शव देखा गया. जिसके बाद इसकी सूचना खोदावंदपुर थाना की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जा रहा है कि 10 सितंबर को शाम 5 बजे रोसड़ा पुल पर चलती ट्रेन से युवक अचानक गिर गया था. इस दौरान युवक के साथ उसकी मां ममता देवी भी थी. बताया जा रहा है कि दोनों मां बेटा समस्तीपुर से इलाज करवाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ था. मृतक के पिता विकलांग हैं. बलराम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.
''इस संबंध में रोसरा थाने में लिखित शिकायत परिवार के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद से लगातार युवक के शव की तलाश की जा रही थी. उसका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा था. इसी सिलसिले में आज खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी से युवक का शव बरामद हुआ है.''- अर्जुन मिस्त्री, मृतक का चाचा