ETV Bharat / state

बेगूसराय में टूटे तार की चपेट में आने से एक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - बेगूसराय में युवक की मौत

बेगूसराय में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद गांव में लोग बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज हैं. लोगों का आरोप है कि बिजली का तार गिरे रहने से ऐसा हादसा हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Yung man died due to electric current in Begusarai
Yung man died due to electric current in Begusarai
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:10 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में इन दिनों विद्युत विभाग (Electrical Department) की लापरवाही के कारण लोगों की मौत (death of people) हो रही है. ताजा मामला जिले के बछवाड़ा प्रखंड के अरबा गांव का है. यहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरबा पंचायत के जहांनपुर के वार्ड एक निवासी राजेंद्र महतो के 41 वर्षीय पुत्र उमेश महतो के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश महतो सोमवार की रात बहियार से आ रहे थे. इसी दौरान टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोगों ने व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद उमेश महतो के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, इस घटना के बाद गांव में लोग बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज हैं. लोगों का आरोप है कि बिजली का तार गिरे रहने से ऐसा हादसा हो रहा है. लेकिन विभाग अपनी लापरवाही को सुधारने का प्रयास नहीं कर रहा है. आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल जाती है.

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. बात दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलती है. यहां विद्युत तारों के लुंज पुंज रहने के कारण आए दिन लोग उसकी चपेट में आते हैं. बावजूद इसके विद्युत विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

यह भी पढ़ें - बिहटा: करंट लगने से महिला की मौत, नवरात्र पर पूजा करने के लिए खेत में गई थी फूल तोड़ने

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में इन दिनों विद्युत विभाग (Electrical Department) की लापरवाही के कारण लोगों की मौत (death of people) हो रही है. ताजा मामला जिले के बछवाड़ा प्रखंड के अरबा गांव का है. यहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरबा पंचायत के जहांनपुर के वार्ड एक निवासी राजेंद्र महतो के 41 वर्षीय पुत्र उमेश महतो के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश महतो सोमवार की रात बहियार से आ रहे थे. इसी दौरान टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोगों ने व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद उमेश महतो के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, इस घटना के बाद गांव में लोग बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज हैं. लोगों का आरोप है कि बिजली का तार गिरे रहने से ऐसा हादसा हो रहा है. लेकिन विभाग अपनी लापरवाही को सुधारने का प्रयास नहीं कर रहा है. आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल जाती है.

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. बात दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलती है. यहां विद्युत तारों के लुंज पुंज रहने के कारण आए दिन लोग उसकी चपेट में आते हैं. बावजूद इसके विद्युत विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

यह भी पढ़ें - बिहटा: करंट लगने से महिला की मौत, नवरात्र पर पूजा करने के लिए खेत में गई थी फूल तोड़ने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.