बेगूसराय: कोरोना महामारी के चलते कई लोगों का का पहिया थम गया. बीते लॉक डाउन से अबतक लोगों को दुबारा काम मिलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, काम-धंधा नहीं मिल पाने के कारण लोग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. साथ ही आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में भी सामने आया है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी सकरबासा गांव की है. बताया जाता है कि तंगी के कारण व्यक्ति नशे का आदि हो चुका था. जिस कारण वह डिप्रेशन में भी चला गया था. इसी चलते उसने सोमवार को गले में फंदा लगाकर उसने सुसाइड कर लिया. वहीं, मृतक की पहचान फूलो साहनी के रूप में की गई है.
मजदूरी कर पालता था परिवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंभी सकरबासा गांव के रहने वाले लक्ष्मी साहनी की पुत्र फूलों साहनी मजदूरी का काम कर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. लेकिन हाल के दिनों में काम की कमी होने के कारण उसकी आर्थिक हालात खराब होती गई. इस दौरान वो नशे का भी आदि हो चुका था. इससे वह लगातार डिप्रेशन का शिकार होता गया और अंत में तंग आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, दो बच्चे का पिता फूलों साहनी की मौत के बाद घर में मातम सन्नाटा पसर गया है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.