बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में महिला की पिटाई (Woman thrashed in Begusarai) का मामला सामने आया है. बदमाशों ने डायन का आरोप लगाकर महिला को घर से खींचकर उसकी पिटाई की. समय से अगर पुलिस नहीं पहुंची तो मॉब लिंचिंग भी हो सकता था. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयान पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर कर रही है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Jamui News: जमुई में मॉब लिंचिंग होने से बचा, बच्चा चोरी के आरोप में चार फेरीवाले की जमकर पिटाई
घर में घुसकर मारपीटः जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर महिला को अपने कब्जे मे ले लिया. पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस महिला को लेकर थाना पहुंची. महिला ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घायल महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. महिला की उम्र 48 साल है, जो अपने गांव में रहती है. पीड़िता ने बताया कि गावं के कुछ लोगों ने साजिश के तहत उसे डायन बताकर प्रताड़ित करने का काम करते हैं.
लोहे के रड से दागने का था प्लानः रविवार को गांव के महिला व पुरुष सहित कई आरोपियों ने उसके खिलाफ साजिश रचकर जान मारने की नियत से उसकी बेरहमी से पिटाई की. घटना के बक्त वो घर मे झाड़ू लगा रही थी. तभी दर्जनों लोग उसके घर पर आ धमके और जबरन उसे खींच ले गए. जिसके बाद उसकी लात घुसे और लाठी डंडे से पिटाई की गई. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के द्वारा गर्म लोहे की रॉड से शरीर को दागने का प्लान था. तभी पुलिस टीम पहुंच गई, जिससे उसकी जान बच गई. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.