बेगूसराय: पारिवारिक कलह से तंग आकर मधुरापुर निवासी मदन पासवान की बेटी सुमन देवी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि पति विकास कुमार के साथ कुछ महीने पहले सुमन का विवाद हुआ था. उसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी.
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी
सुमन का उसके पति विकास कुमार के साथ कुछ महीने पहले विवाद हुआ था. उसके बाद से ही ससुराल से आकर अपने मायके में वह रहने लगी. खाना खाने के बाद अचानक सुमन रूम में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. फिर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. तो सुमन देवी को फंदे से लटका हुआ देखा. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाना को दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.