बेगूसराय: जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर इकाई के माध्यम से पसपुरा और सिंहमा में वरिष्ठ छात्र नेता राघव सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान हो और लोग अपने विवेक बुद्धि का प्रयोग कर मतदान करें.
डोर-टू-डोर जाकर जनता को जागरूक
इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अजीत चौधरी ने कहा कि किसी के झांसे में आए बिना जातिवाद से ऊपर उठकर सही उम्मीदवार का चयन करें. विद्यार्थी परिषद डोर-टू-डोर जाकर जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है.
सभी लोग समझे वोट की ताकत
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा की एक वोट अगले 20 साल के बिहार का भविष्य तय करेगा. वर्तमान समय में देश और राज्य में एक ताकतें देश के तोड़ने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. उन्हें देश और राज्य से उखाड़ फेंकना है, जिन्ना के समर्थकों को जनता जरूर सबक सिखाएगी. वरिष्ठ छात्र नेता मोनू सिंह गौतम और राघव सिंह ने कहा की उन्हें अपनी वोट की ताकत को समझना चाहिए, जो की हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना योगदान दे सकें.
बिहार को रोजगार युक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का लक्ष्य
इस मौके पर दूसरे छात्र नेताओ ने कहा कि बिहार युवाओं का राज्य है. सभी युवाओं को मिलकर नए बिहार का निर्माण करना है. बिहार को रोजगार युक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. इसके साथ ही साथ उद्योग युक्त और पलायन मुक्त बनाना है.