बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की पुलिस ने सख्त वाहन चेकिंग शुरू कर दी है. चेरिया बरियारपुर विधानसभा में इसका नेतृत्व मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार और नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार कर रहे हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग
यह जांच मुख्य रूप से थाना के पास मुख्य गेट के सामने चेक पोस्ट पर किया जा रहा है. इस दौरान चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव ने कहा कि दो पहिए वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण और हेलमेट की जांच की गई है. चार पहिया वाहन की डिक्की, बैग, सूटकेस की तलाशी गहनता से की गई.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
ड्राइविंग लाइसेंस ना होने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत कई बाइक सवारों से जुर्माने के तौर पर चलाना काटा जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकतर लोंगो से किसी भी प्रकार उल्लंघन पर हजार रुपये का ही चलान काटती है.
जबकि अधिकतर के पास ड्राविंग लाइसेंस अक्सर नहीं देखा जाता और इसके लिए 5 हजार फाइन है. वहीं वाहन चेकिंग की सख्ती को देखते हुए वाहन चालकों में भय व्याप्त है.