ETV Bharat / state

Bihar Politics: गिरिराज का आरोप- 'बिहार सरकार के संरक्षण में हिन्दू ग्रंथों को किया जा रहा अपमानित' - बेगूसराय समाचार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश एक लाचार मुख्यमंत्री हैं, जो बिहार की गद्दी पर धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं. वहीं सरस्वती की मूर्ति नहीं बैठाने और जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर भी जमकर बरसे. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को टुकड़े-टुकड़े गैंग जोड़ों यात्रा तक कहा. पढ़ें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 4:37 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh ) ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि पिछले कई दिनों से महागठबंधन की सरकार और उनके मंत्री बिहार में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोग लगातार धार्मिक ग्रन्थ रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लाचार बने हुए हैं. धृतराष्ट्र की भूमिका में सत्ता की गद्दी पाने के लिए इनकी बात को मंत्री नहीं मान रहे हैं. वहीं उन्होंने मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती की मूर्ति नहीं बैठाने पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूछा कि क्या लोग बिहार को पाकिस्तान बना देना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'एकांत में शागिर्दी', तस्वीर Tweet कर BJP नेता ने लिखा- 'गुरु गुड़, चेला चीनी'

'हिन्दू ग्रंथ को किया जा रहा अपमानित': गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराब नीति फेल हो गयी हैं. पंजाब के बाद बिहार ड्रग्स का हब बनता जा रहा है. जहां नेपाल के रास्ते ड्रग्स पहुंच रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महगठबंधन की सरकार के संरक्षण में हिंदुओं के महान ग्रंथ को अपमानित करके का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक लाचार मुख्यमंत्री बने हुए है. अपने पद पर बने रहने के लिए अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं.

बिहार को बदनाम करने की साजिश : वर्तमान में बिहार को बदनाम करना और बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने महागठबंधन के एक नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार को कर्बला मैदान बना देने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भारत का दुर्भाग्य की हमारे पूर्वजों के द्वारा सत्ता के स्वार्थ में बंटवारा के समय ही इन लोगो को पाकिस्तान भेज दिया जाता और वहां के हिन्दू यहां आ जाते तो आज बिहार और भारत में पर कर्बला का मैदान और और सर तन से जुदा का व्यवहार नहीं किया जाता.

'बिहार के मुख्यमंत्री लाचार' : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी के कर्बला वाले बयान को भी आड़े हाथों लिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री लाचार हो सकते हैं लेकिन बिहार की आम जनता और बहुसंख्यक जिसे सनातन और हिंदू कहते हैं उनके आक्रोश को आप दबा नहीं सकते हैं. हमारी शराफत को लाचारी ना समझें और सरकार इस पर अबिलम्ब खंडन करें.

'बिहार को पाकिस्तान बनाने चाहते हैं' : वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मधेपुरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कहा जा रहा है कि वहां मां सरस्वती मूर्ति नहीं बैठेगी? क्या भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और एक इस्लामिक मुल्क हो गया कि फोटो लगा कर पूजा करें? इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री और महागठबंधन वोट के सौदागर बन बैठे हैं. क्या ये लोग बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. जेडीयू के लोग हनुमान मंदिर जाकर रामचरितमानस का पाठ करने का दिखावा करते हैं.

''ये लोग बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. जदयू के लोग दिखावे के लिए हनुमान मंदिर में जाकर रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री इतने लाचार और धृतराष्ट्र बने हुए हैं कि उनकी बात उनका मंत्री नहीं सुन रहा है. हिम्मत है तो रामायण पर टिप्पणी करने वाले लोग कुरान पर टिप्पणी करके दिखाएं.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'भारत जोड़ो टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने वाली यात्रा ' : गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर जाने वाले ट्वीट पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता ही नहीं है कि वो किस पूर्वज की बात कर रहे हैं. नेहरू के अंश की या पिता के अंश की. इसलिए में उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. राहुल गांधी की समूची यात्रा टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने के लिए शुरू हुई थी. इसका समापन भी महबूबा मुफ्ती जैसे लोगों की मौजूदगी में होगा जो सब दिन आतंकवादियों का साथ देते हैं. ये वही लोग हैं जो धारा 370 का विरोध करते हैं.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh ) ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि पिछले कई दिनों से महागठबंधन की सरकार और उनके मंत्री बिहार में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोग लगातार धार्मिक ग्रन्थ रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लाचार बने हुए हैं. धृतराष्ट्र की भूमिका में सत्ता की गद्दी पाने के लिए इनकी बात को मंत्री नहीं मान रहे हैं. वहीं उन्होंने मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती की मूर्ति नहीं बैठाने पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूछा कि क्या लोग बिहार को पाकिस्तान बना देना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'एकांत में शागिर्दी', तस्वीर Tweet कर BJP नेता ने लिखा- 'गुरु गुड़, चेला चीनी'

'हिन्दू ग्रंथ को किया जा रहा अपमानित': गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराब नीति फेल हो गयी हैं. पंजाब के बाद बिहार ड्रग्स का हब बनता जा रहा है. जहां नेपाल के रास्ते ड्रग्स पहुंच रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महगठबंधन की सरकार के संरक्षण में हिंदुओं के महान ग्रंथ को अपमानित करके का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक लाचार मुख्यमंत्री बने हुए है. अपने पद पर बने रहने के लिए अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं.

बिहार को बदनाम करने की साजिश : वर्तमान में बिहार को बदनाम करना और बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने महागठबंधन के एक नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार को कर्बला मैदान बना देने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भारत का दुर्भाग्य की हमारे पूर्वजों के द्वारा सत्ता के स्वार्थ में बंटवारा के समय ही इन लोगो को पाकिस्तान भेज दिया जाता और वहां के हिन्दू यहां आ जाते तो आज बिहार और भारत में पर कर्बला का मैदान और और सर तन से जुदा का व्यवहार नहीं किया जाता.

'बिहार के मुख्यमंत्री लाचार' : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी के कर्बला वाले बयान को भी आड़े हाथों लिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री लाचार हो सकते हैं लेकिन बिहार की आम जनता और बहुसंख्यक जिसे सनातन और हिंदू कहते हैं उनके आक्रोश को आप दबा नहीं सकते हैं. हमारी शराफत को लाचारी ना समझें और सरकार इस पर अबिलम्ब खंडन करें.

'बिहार को पाकिस्तान बनाने चाहते हैं' : वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मधेपुरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कहा जा रहा है कि वहां मां सरस्वती मूर्ति नहीं बैठेगी? क्या भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और एक इस्लामिक मुल्क हो गया कि फोटो लगा कर पूजा करें? इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री और महागठबंधन वोट के सौदागर बन बैठे हैं. क्या ये लोग बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. जेडीयू के लोग हनुमान मंदिर जाकर रामचरितमानस का पाठ करने का दिखावा करते हैं.

''ये लोग बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. जदयू के लोग दिखावे के लिए हनुमान मंदिर में जाकर रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री इतने लाचार और धृतराष्ट्र बने हुए हैं कि उनकी बात उनका मंत्री नहीं सुन रहा है. हिम्मत है तो रामायण पर टिप्पणी करने वाले लोग कुरान पर टिप्पणी करके दिखाएं.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'भारत जोड़ो टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने वाली यात्रा ' : गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर जाने वाले ट्वीट पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता ही नहीं है कि वो किस पूर्वज की बात कर रहे हैं. नेहरू के अंश की या पिता के अंश की. इसलिए में उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. राहुल गांधी की समूची यात्रा टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने के लिए शुरू हुई थी. इसका समापन भी महबूबा मुफ्ती जैसे लोगों की मौजूदगी में होगा जो सब दिन आतंकवादियों का साथ देते हैं. ये वही लोग हैं जो धारा 370 का विरोध करते हैं.

Last Updated : Jan 21, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.