ETV Bharat / state

बेगूसरायः होम्योपैथी की दवा से दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

सोमवार की शाम गांव को 4 लोगों ने होम्योपैथी दुकान से दवा खरीदी थी. जिसे पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

दवा से दो की मौत
author img

By

Published : May 14, 2019, 8:05 PM IST

बेगूसराय: मटिहानी थाना के खरीदी गांव में होम्योपैथ की दवा पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना से नाराज लोगों ने मटिहानी थाने के पास शवों को रखकर बेगूसराय-मटिहानी सड़क को जाम कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर चौक पर होम्योपैथिक दवा के रूप में नशीली दवा बेची जाती है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने होम्योपैथ के उक्त दवा दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में दवा बरामद की है. जब्त दवाओं की जांच से खुलासा होगा कि वहां नशीली दवा बेची जाती थी या नहीं.

दवा से दो की मौत

होम्योपैथी की दुकान से खरीदी थी दवा
बताया जाता है कि सोमवार की शाम गांव के 4 लोगों ने उक्त होम्योपैथी दुकान से दवा खरीद कर पी थी. जिसमें मुरारी राम और राम बहादुर साह की देर रात मौत हो गई. जबकि हरदेव राम और कांग्रेस साह गंभीर रूप से बीमार हैं. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
वहीं मटिहानी के बीडीओ भुवनेश कुमार मिश्र ने लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाया. बीडीओ ने दवा के ओवरडोज के कारण मौत होने की बात कही. फिलहाल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 20 - 20 हजार की सरकारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.

बेगूसराय: मटिहानी थाना के खरीदी गांव में होम्योपैथ की दवा पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना से नाराज लोगों ने मटिहानी थाने के पास शवों को रखकर बेगूसराय-मटिहानी सड़क को जाम कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर चौक पर होम्योपैथिक दवा के रूप में नशीली दवा बेची जाती है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने होम्योपैथ के उक्त दवा दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में दवा बरामद की है. जब्त दवाओं की जांच से खुलासा होगा कि वहां नशीली दवा बेची जाती थी या नहीं.

दवा से दो की मौत

होम्योपैथी की दुकान से खरीदी थी दवा
बताया जाता है कि सोमवार की शाम गांव के 4 लोगों ने उक्त होम्योपैथी दुकान से दवा खरीद कर पी थी. जिसमें मुरारी राम और राम बहादुर साह की देर रात मौत हो गई. जबकि हरदेव राम और कांग्रेस साह गंभीर रूप से बीमार हैं. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
वहीं मटिहानी के बीडीओ भुवनेश कुमार मिश्र ने लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाया. बीडीओ ने दवा के ओवरडोज के कारण मौत होने की बात कही. फिलहाल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 20 - 20 हजार की सरकारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.

Intro:बेगूसराय में होमियोपैथी की एक दवा कुछ लोगो के लिए जहरीली दवा साबित हुई जिसके सेवन से जहा दो लोगो की मौत हो गई वही दो अन्य गंभीर रूप से बीमार है । उसके पहले लोगो का आरोप था कि लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है । इस घटना के बिरोध में लोगो ने जमकर बबाल काटा । इस दौरान लोगो ने जहा मटिहानी थाने का घेराव किया वही मटिहानी और बेगूसराय मुख्य सड़क को बॉस बलले से घेर कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गावँ की है ।


Body:बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गावँ में होमियोपैथी मेडिसिन की एक दवा काल बनकर उस बक्त सामने आया जब चार लोग इसके चपेट में आ गए । इस घटना में जहाँ दो लोगो की मौत हो गई वही दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है । बताया जा रहा है कि मटिहानी के रामपुर चौक पर अवस्थित एक होमियोपैथी दवा की दुकान से चार दोस्तो ने SABAL SERR Q नामक दवा जिसपर नेशनल होमियो कलकत्ता लिखा हुआ खरीद कर खाया । जिसके बाद चारो की हालत बेहद ही ख़राब हिने लगी । इस दौरान लोगो को उल्टी के अलावा, आँख से दिखना सहित कई अन्य लक्षण देखने को मिले । बाद में इलाज़ के लिए ले जाने से पहले ही दो।लोगो की मौत हो गई । वही दो अन्य की हालत नाजुक बन गई ।।जिनका इलाज़ निजी नर्सिंग होम में चलने की बात बताई जा रहा है ।
बाइट - भुबनेस्वर झा - बीडीओ मटिहानी
भियो - घटना की बात सामने आते ही ही इलाके में ये बात फैल गई कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है ।।जिसके बाद काफी हो हंगामा हुआ ।लोगो ने मटिहानी थाने के सामने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया । बाद में ये बात सामने आई कि होमेओपेथी मेडिसिन की ओवरडोज़ खाने से मौत हुई । इस संबंध में लोगो ने अपना अपना पक्ष रखा । फिलहाल प्रशासन की ओर से मेडिसिन की ओवर दोसे दवा खाने से मौत की आधिकारिक पुष्टी की गई ।
बाइट - भुबनेस्वर झा - बीडीओ मटिहानी
भियो - ईटीवी भारत द्वारा जब , दवा के नाम पर उस डॉक्टर द्वारा क्या द्वारा नशा की दवा बेची जाती थी जैसे आदि आदि सवालों के जवाब में प्रशासन मौन है और सिर्फ आरोपो की जांच के बाद ही इन सवालों के जवाब मिलने की बात कही जा रही है । फिलहाल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 20 - 20 हज़ार की सरकारी सुबिधा मुहैया कराकर फिलहाल जाम को हटा लिया है । वही दूसरी अन्य सरकारी सुबिधा का अस्वाशन दिया गया है । इस घटना में मरने वालों खरीदी गावँ के मुरारी साह और बहादुर साह शामिल है वही कांग्रेस साह और हरदेव साह गंभीर रूप से बीमार है ।
बाइट - भुनेश्वर झा - बीडीओ मटिहानी


Conclusion:कुल मिलाकर ये पूरा मामला कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है।आखिर क्यों खरीदी गावँ के ही चार लोगों ने एक ही तरह की दवा एक साथ खरीदी और क्यो उसका एक साथ सेवन किया । ये तमाम तरह के प्रश्न है जो संदेह पैदा करने वाले है की क्या दवा के नाम पर कोई दूसरा गोरखधंदा तो नही चल रहा है । फिलहाल प्रशासन ने इन दावों को तत्काल खारिज करते हुए मौत की बजह दवा के ओवरडोज़ को बताया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.