बेगूसरायः जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब दस बजे बलान नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे चिरंजीवीपुर गांव के पास बलान नदी में स्नान कर रहे थे. जिस दौरान वे डूब गए, घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
गांव में कोहराम
जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचने लगे. फिर बच्चों के शव को गांव लाया गया. जिससे वहां कोहराम मच गया. मृतक बच्चे की पहचान गोलू कुमारी और गोरेलाल कुमार के रूप में हुई है. गोलू कुमारी इसी गांव की रहने वाली थी, जबकि गोरेलाल कुमार समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गगौली गांव का रहने वाला था. उसके भी घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि गांव के पास से बहने वाली बलान नदी में तीनों बच्चे नहाने गए थे, जिस क्रम में वे डूब गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से एक को बचा लिया गया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद बच्चों के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.