बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में पोखर में डूबने से दो लड़कों की मौत (Two Boys Died) हो गई. दोनों मृतक एक ही परिवार के थे और रिश्ते में चाचा और भतीजा थे. दोनों पोखर में उतरकर अपने खेत की ओर जा रहे थे. वहीं, लड़कों की उम्र 16 साल और 12 साल की बतायी जा रही है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव की है. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें : बांका: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में मातम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों चाचा और भतीजा अपने एक अन्य साथी के साथ भगवानपुर स्थित चौधराइन पोखर से अपने खेत की ओर जा रहे थे. इस दौरान पानी से भरे पोखर में स्नान करने लगे, तभी एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा आगे आया, जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई.
वहीं मौके पर मौजूद तीसरा बच्चा खुद को डूबने की स्थिति से बचाने के लिए दौड़ कर गांव पहुंचा और लोगों की इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद दोनों चाचा- भतीजे का शव बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान तेघड़ा थानां क्षेत्र के मुसहरी गांव के रहने वाले बुधो राय के 16 वर्षीय पुत्र विक्की राय के रूप में हुई है, जबकि मुसहरी गांव के ही रहने वाले रंजीत राय के पुत्र 12 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Sheohar News: पोखर में डूबने से युवक की मौत
बता दें कि मृतक विक्की कुमार, प्रिंस कुमार का चाचा है. दोनों लड़कों की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर आगे की कारवाई में जुट गई है.