बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया (Two arms smugglers arrested in Begusarai) है. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक कारर्बाइन और दो मैगजीन बरामद किया गया है. पूरा मामला जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के समीप की है.
ये भी पढ़ें-नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार: इस संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 'मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा ढाला के निकट गुप्ता बांध के पास मोटरसाइकिल से हथियार तस्करी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसी सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ बिहार की संयुक्त टीम के द्वारा सिहमा ढाला के पास कारवाई त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियार तस्कर को एक कारवाइन और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया.'
तस्कर के निशानदेही पर अन्य बदमाश गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर की निशानदेही पर मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव में छापेमारी कर बिहार के कुख्यात हथियार तस्कर स्वर्गीय कमल किशोर यादव के पुत्र सनोज यादव और उसके सहयोगी को मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शकरपुरा डब्लू यादव के पुत्र अविनाश यादव को एक पिस्टल एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया.
"बेगूसराय में गिरफ्तार दोनों हथियार तस्कर की पहचान खगरिया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के स्वर्णपुरी इत्यादि गांव के रहने वाले शक्ति यादव का पुत्र अमरजीत यादव और खगरिया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के फुलवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले कारे यादव का पुत्र कुंजेश कुमार शामिल है. अगर ससमय पुलिस की कार्रवाई नहीं होती तो दोनों ही अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे. पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ी घटना होने से बच गई. इस मामले में पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के गिरफ्तारी में जुट गई है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें-Crime In Begusarai: बेगूसराय में शराब पार्टी करते सात गिरफ्तार, हथियार तस्कर भी चढ़ा हत्थे