ETV Bharat / state

East Central Railway: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, जनहित एक्सप्रेस में सफर करने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं - जनहित एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे

पूर्व मध्य रेलवे के बेगूसराय स्टेशन (Begusarai station of East Central Railway) से गुजरने वाली जनहित एक्सप्रेस में अब दो AC कोच के साथ एक एक जनरल डब्बा जोड़ा जाएगा. इसमें सफर करने वालों को इससे काफी मदद मिलेगी और आने वाले समय में उनका सफर भी आसान हो जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मध्य रेलवे का बेगूसराय स्टेशन
पूर्व मध्य रेलवे का बेगूसराय स्टेशन
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 11:22 AM IST

बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे ने जनहित एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे (Additional coaches in Janhit Express) लगाने का फैसला किया है. रेल यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जनहित एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन, मानसी जंक्शन, खगरिया जंक्शन, बेगूसराय स्टेशन, बरौनी जंक्शन, महनार रोड रेलवे स्टेशन, हाजीपुर जंक्शन, होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन रोजाना आती जाती है. ऐसे में इस इलाके से रेल यात्रा करने वाले लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा.

पढ़ें-Train Running Status: रेल परिचालन पर घने कोहरे का असर, राजधानी-तेजस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट



जनहित एक्सप्रेस में बढ़ी बोगी संख्या: पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जनहित एक्सप्रेस में पहली बार 2 AC बोगी सहित तीन बोगी की संख्या बढ़ाई जाएगी. बता दें कि अप ट्रेन संख्या 3205 और डाउन ट्रेन संख्या 13206 में अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी. रेलवे के मुताबिक सहरसा पटना अप डाउन जनहित एक्सप्रेस में एक एक टू एसी स्लीपर और जनरल अनारक्षित एलएलबी कोच लगाए जाएंगे.

18 डब्बों की हुई जनहित एक्सप्रेस: बता दें कि अभी जनहित एक्सप्रेस 15 कोच वाली ट्रैन है. इसमें जल्द ही नए बदलाव आने वाले हैं. यह बदलाव सहरसा से पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में 20 जनवरी से आएगा. वहीं 21 जनवरी से पाटलिपुत्र की तरफ से सहरसा जाने वाले कोच में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. तीन कोच बढ़ने के बाद जनहित एक्सप्रेस 18 कोच की हो जाएगी. जिससे यात्रियों को अब इसमें सफर करने में ज्यादा सहूलियत होगी.

पढ़ें-Indian Railways: कोहरे के कारण राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेनें लेट

बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे ने जनहित एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे (Additional coaches in Janhit Express) लगाने का फैसला किया है. रेल यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जनहित एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन, मानसी जंक्शन, खगरिया जंक्शन, बेगूसराय स्टेशन, बरौनी जंक्शन, महनार रोड रेलवे स्टेशन, हाजीपुर जंक्शन, होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन रोजाना आती जाती है. ऐसे में इस इलाके से रेल यात्रा करने वाले लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा.

पढ़ें-Train Running Status: रेल परिचालन पर घने कोहरे का असर, राजधानी-तेजस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट



जनहित एक्सप्रेस में बढ़ी बोगी संख्या: पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जनहित एक्सप्रेस में पहली बार 2 AC बोगी सहित तीन बोगी की संख्या बढ़ाई जाएगी. बता दें कि अप ट्रेन संख्या 3205 और डाउन ट्रेन संख्या 13206 में अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी. रेलवे के मुताबिक सहरसा पटना अप डाउन जनहित एक्सप्रेस में एक एक टू एसी स्लीपर और जनरल अनारक्षित एलएलबी कोच लगाए जाएंगे.

18 डब्बों की हुई जनहित एक्सप्रेस: बता दें कि अभी जनहित एक्सप्रेस 15 कोच वाली ट्रैन है. इसमें जल्द ही नए बदलाव आने वाले हैं. यह बदलाव सहरसा से पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में 20 जनवरी से आएगा. वहीं 21 जनवरी से पाटलिपुत्र की तरफ से सहरसा जाने वाले कोच में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. तीन कोच बढ़ने के बाद जनहित एक्सप्रेस 18 कोच की हो जाएगी. जिससे यात्रियों को अब इसमें सफर करने में ज्यादा सहूलियत होगी.

पढ़ें-Indian Railways: कोहरे के कारण राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेनें लेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.