ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने पत्रकार सुभाष को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनकी हत्या हम सब के लिए चुनौती - पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड

पत्रकार सुभाष कुमार की बारहवीं पर जिला पत्रकार संघ की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सहित कई स्थानीय नेताओं और बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पत्रकार सुभाष की 12वीं
पत्रकार सुभाष की 12वीं
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:13 AM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 20 मई को पत्रकार सुभाष कुमार (Reporter Subhas Kumar Murder) की हत्या हुई थी. मंगलवार को उनकी बारहवीं पर जिला पत्रकार संघ की ओर से उनके गांव सांखु में एक श्रद्धांजलि सभा (Tribute to journalist Subhash Kumar in begusarai) का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुभाष की शहादत अन्याय के खिलाफ हुई है. यह प्रशासन और सरकार के साथ-साथ हम सब के लिए भी चुनौती है.

ये भी पढ़ेंः पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार

'इस हत्या में शामिल बदमाशों में से 2 ने आत्मसमर्पण किया है. यह पुलिस की उपलब्धि है या नाकामी इस विवाद में मैं नहीं पड़ूंगा. लेकिन पत्रकारों के आंदोलन के दबाव में पुलिस प्रशासन है. पत्रकार सुभाष ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया था, इसलिए उसकी हत्या हुई. आज वह शरीर के रूप में भले नहीं हैं. लेकिन वो है हमारे बीच जिंदा हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय पुलिस का अल्टीमेटम- '24 घंटे में सरेंडर करो, नहीं तो चलेगा बुलडोजर'

श्रद्धांजलि सभा में कई नेता रहे मौजूदः ये श्रद्धांजलि सभा जिला पत्रकार संघ की ओर से आयोजित की गई थी. जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण के नेतृत्व में पत्रकार सुभाष कुमार के परिजनों को आर्थिक सहयोग के रुप में संघ द्वारा 2 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया गया. सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, विधायक राजकुमार सिंह, समेत जिले भर के पत्रकार, बुद्धिजीवी समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

निजी चैनल के थे पत्रकारः आपको बता दें कि बीते 20 मई को बखरी प्रखंड में एक निजी चैनल के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या कर दी गयी थी. उनके गांव सांखु में घर के पास ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. ‌इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में अभी भी काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि पत्रकार पर इस तरह से हमले होंगे तो फिर कैसे काम चलेगा. पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 20 मई को पत्रकार सुभाष कुमार (Reporter Subhas Kumar Murder) की हत्या हुई थी. मंगलवार को उनकी बारहवीं पर जिला पत्रकार संघ की ओर से उनके गांव सांखु में एक श्रद्धांजलि सभा (Tribute to journalist Subhash Kumar in begusarai) का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुभाष की शहादत अन्याय के खिलाफ हुई है. यह प्रशासन और सरकार के साथ-साथ हम सब के लिए भी चुनौती है.

ये भी पढ़ेंः पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार

'इस हत्या में शामिल बदमाशों में से 2 ने आत्मसमर्पण किया है. यह पुलिस की उपलब्धि है या नाकामी इस विवाद में मैं नहीं पड़ूंगा. लेकिन पत्रकारों के आंदोलन के दबाव में पुलिस प्रशासन है. पत्रकार सुभाष ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया था, इसलिए उसकी हत्या हुई. आज वह शरीर के रूप में भले नहीं हैं. लेकिन वो है हमारे बीच जिंदा हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय पुलिस का अल्टीमेटम- '24 घंटे में सरेंडर करो, नहीं तो चलेगा बुलडोजर'

श्रद्धांजलि सभा में कई नेता रहे मौजूदः ये श्रद्धांजलि सभा जिला पत्रकार संघ की ओर से आयोजित की गई थी. जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण के नेतृत्व में पत्रकार सुभाष कुमार के परिजनों को आर्थिक सहयोग के रुप में संघ द्वारा 2 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया गया. सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, विधायक राजकुमार सिंह, समेत जिले भर के पत्रकार, बुद्धिजीवी समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

निजी चैनल के थे पत्रकारः आपको बता दें कि बीते 20 मई को बखरी प्रखंड में एक निजी चैनल के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या कर दी गयी थी. उनके गांव सांखु में घर के पास ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. ‌इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में अभी भी काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि पत्रकार पर इस तरह से हमले होंगे तो फिर कैसे काम चलेगा. पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 1, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.