बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. ऐसा दो अलग-अलग घटनाओं में हुआ, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है. पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के समीप एनएच 31 की है. इस घटना मे जॉनीपुर निवासी सुकन यादव के पुत्र किशोर कुमार यादव की मौत हो गई है. वह बाइक से अपने दुकान पर जा रहा था इसी क्रम में तेज रफ्तार टैंक लोरी की चपेट में आ गया.
पढ़ें-बेगूसराय: बाइक की ठोकर से चौकीदार की एक्सीडेंट में मौत, ड्यूटी पर जाने के दौरान हादसा
स्विफ्ट और ट्रैक्टर की हुई टक्कर: दूसरी घटना भी बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया की बताई जा रही है जहां एक स्विफ्ट और गिट्टी लदे ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर होने की बात बताई जा रही है. घटना में स्विफ्ट सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.दोनों मृतक की पहचान नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 इचहोस गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान के लगभग 27 वर्षीय पुत्र छात्र अनिरुद्ध पासवान और इचहोस निवासी चौकीदार नगीना पासवान के पुत्र वार्ड सचिव मुकेश पासवान के रूप में हुई है.
इस घटना में जख्मी युवक पड़ोस पंचायत के मुखिया हैं और तीनों एक साथ वाहन पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में बलिया जा रहे थे। फिलहाल बलिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.- मान सिंह, सिपाही, बलिया थाना
मुखिया गंभीर रूप से जख्मी: दुर्घटना में रिश्तेदार मुखिया गंभीर रूप से जख्मी होकर पीएचसी में इलाजरत हैं. बताया जा रहा है कि मृतक सहित जख्मी तीनों लोग नालंदा जिला स्थित अपने घर से स्विफ्ट डिजायर वाहन चलकर बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे. तभी वह बड़ी बलिया स्थित एनएच 31 पर हादसे का शिकार हो गए.
पढ़ें-बेगूसराय: स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, एक की हालत गंभीर