बेगूसरायः मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर गंगा घाट (Khorampur Ganga Ghat) में चार दोस्त नहाने गए थे. जिसमें तीन की डूबकर मौत (Death by Drowning) हो गई. जबकि एक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह पानी से बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में बच्चे की डूबकर मौत, नहर में नहाने के दौरान हादसा
मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चट्टीरोड के रहने वाल किशोर कुमार साह का 18 वर्षीय पुत्र किशन कुमार, पवन चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार और कृष्ण मोहन का 15 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में की गई है. किशन कुमार और रिशु कुमार 10th का छात्र था. अनुराग कुमार 7 वीं क्लास का छात्र बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी गौरव कुमार ने बताया कि आज चारों दोस्त गंगा स्नान करने के लिए आए थे. तभी रिशु किशन और अनुराग गहरे पानी में चले गए. डूबते देख हम भी उसे बचाने के लिए गए तो हम भी डूबने लगे. जब मैनें चिल्लाना शुरू किए तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह मुझे बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः बिहार के इस अस्पताल में मुफ्त में होता है ऑपरेशन, रोजाना पहुंचते हैं करीब 4 हजार मरीज
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल तीनों युवक की लाश अभी तक बरामद नहीं हो सकी है, खोजबीन जारी है. इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.