बेगूसराय: रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई थी. बता दें कि काफी प्रयास के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी. मामले में पुलिस ने बुधवार को शव की पहचान करने में सफलता पाई है.
तीन दिन बाद हुई महिला की पहचान
बता दें कि रविवार को 11 बजे दिन में पुलिस को करछुई हाल्ट स्टेशन के पूरब रेलवे ट्रैक पर एक महिला की रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई. वहीं, पुलिस ने तीन दिन बाद महिला की पहचान कर ली है.
पुलिस महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित करने जुटी
मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान बहादुरपुर सहायक थानाक्षेत्र के सोनिहार गांव निवासी आरती देवी के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक महिला विवाहित है. हालांकि महिला के ससुराल का अब तक पता नहीं चल पाया है. तीन दिनों पहले हुई घटना में परिजनों के सामने नहीं आने से अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने किन कारणों से आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस महिला के परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है.