बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पैस गबन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Three arrested in Begusarai) किया. वहीं एक ज्वेलरी दुकानदार को जबरन अपना पैसा वापस लेने के लिए दो लोगों को जबरन उठा लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ती लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सुनील पोद्दार. सुधीर कुमार और राजीव चौधरी शामिल हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 लाख 84 हजार 500 रुपया को बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: 3 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार, हत्या के गवाह को धमकाने की बना रहे थे योजना
पैसे के गबन मामले में दो गिरफ्तार: बेगूसराय के मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने सिकंदरपुर गांव में पैसे के गबन को लेकर घर से उठाकर ले जाए गए दो व्यक्ति को बरामद कर लिया है. वहीं घर से उठाकर ले जाए जाने वाले और पैसे के गबन करने वाले कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 लाख 84 हजार 500 रुपया को बरामद किया गया है. इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सुनील का खुद का ज्वेलरी की दुकान है. वह अपने स्टाफ और ड्राइवर सुधीर कुमार को 10 लाख रुपया एसबीआई में जमा करने के लिए दिया था लेकिन वह पैसा बैंक में जमा नहीं कराया और मोबाइल बंद कर लिया.
ज्वेलरी दुकानदार दो लोगों को घर से उठाया: एसपी ने बताया कि ज्वेलरी दुकानदार सुनील पोद्दार अपने पैसे वापस लेने के लिए स्टॉफ को घर से उठा लिया. उसने कानून को हाथ में लेकर घटना को अंजाम दिया. सुनील पोद्दार के द्वारा जब सुनील कुमार से पैसे की मांग की गई तो सुधीर कुमार के द्वारा उसने अपने दोस्त राजीव चौधरी के पास पैसा होने की बात कही. जिस पर सुनील ने राजीव चौधरी को भी उठाकर अपने घर ले गया. इस मामले में बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार और राजीव चौधरी के द्वारा सुनील पोद्दार का पैसा गबन करने की बात स्वीकार की गई. जिसके निशानदेही पर इनके घरों से दो लाख पचास हजार और तीन लाख पैतालिश हजार रुपया बरामद किया गया.
"मामले के निष्पादन के लिए एक टीम का गठन किया गया था. जिसके द्वारा तीन लोगों को तकरीबन छह लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले मे दो पैसा गबन का दोषी है. वहीं एक ज्वेलरी दुकानदार जबरन अपना पैसा वापस लेने के लिए कानून को अपने हाथ में लेते हुए दो लोगों को पैसे के लिए जबरन उठा लेने का दोषी है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में सुनील पोद्दार सुधीर कुमार ओर राजीव चौधरी शामिल है." -योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय