बेगूसराय: कश्मीर की सुमाईरा उर्फ अंजलि को आखिरकार उसका प्यार मिल गया. पिछले कुछ दिनों से सुमाईरा के साथ जो कुछ हुआ अब वो उसे याद नहीं रखना चाहती है. अब उसके पति और ससुरालवालों ने उसे अपना लिया है. कश्मीर की सुमाईरा और बिहार के लालू की लव स्टोरी (Sumaira Lalu Love Story) किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस पूरी कहानी में प्यार, धोखा और बेवफाई और आखिर में हैप्पी एंडिंग सब कुछ है.
ये भी पढ़ें: 'लालू' के इश्क में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से हिंदू बनी, प्रेमी ने मिलने से किया इनकार तो खाया जहर
अंजलि लालू की लव स्टोरी : यह कहानी शुरू होती है कश्मीर की वादियों से. कश्मीर की सुमाईरा हनी (28) को बिहार के लालू कुमार (30) से प्यार हो जाता है. बिहार के बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र का लालू कुमार काम के सिलसिले में श्रीनगर पहुंचता है. इसी दौरान लालू की श्रीनगर के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलबर्ग कबीनी की रहनेवाली सुमाईरा से मुलाकात होती है. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. लालू के कहने पर सुमाईरा अपना धर्म बदलकर अंजलि बन जाती है. फिर दोनों 19 मई 2022 को कोर्ट में शादी कर लेते है.
कश्मीर से 2000KM दूर से बेगूसराय पहुंची : यहां से कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. दोनों करीब 7 महीने तक साथ रहते है. लेकिन अचानक एक दिन लालू कुमार कश्मीर से बिना बताए अपने गांव बेगूसराय के बीरपुर लौट आता है. सुमाईरा उर्फ अंजलि जब भी लालू को फोन करती है तो वो उसका जवाब नहीं देता और फोन काट देता है. 28 जनवरी 2023, अपने प्यार की खातिर सुमाईरा कश्मीर से 2000 हजार किलोमीटर दूसर बिहार के बेगूसराय लालू के गांव पहुंचती है. लेकिन लालू के घर पहुंचते ही सुमाईरा के साथ ऐसा कुछ होता है जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाती है.
'लालू' ने साथ रखने से किया मना तो खाया जहर : सुमाईरा जब अपने कथित पति लालू के घर बेगूसराय पहुंचती है तो उसके ससुरालवाले उसे अपनाने को तैयार नहीं होते. पति लालू भी उसका साथ नहीं देता है. ऐसे में सुमाईरा उर्फ अंजलि परेशान होकर जहर खाकर जान देने की कोशिश करती है, लेकिन गांव वालों की मदद से समय पर उसे बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया जाता है और उसकी जान बच जाती है.
लव स्टोरी की ऐसे हुई Happy Ending : इस बीच, सुमाईरा और लालू की लव स्टोरी की खबर जब पुलिस तक पहुंचती है तो पुलिस दोनों को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन लालू के घरवाले अपनी जिद पर अड़ जाते है. इस बीच सोमवार की रात डीएसपी मुख्यालय निशीत प्रिया मामले में दखल देती है. दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया जाता है. जिसके बाद सुमाईरा उर्फ अंजलि अपने ससुराल खुशी-खुशी लौट जाती है. और इस तरह कहानी की हैप्पी एंडिंग होती है.
''अंजलि नाम की लड़की यहां अपने ससुराल पहंची थी. घरवालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उसने कुछ गोली खा ली थी. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. लड़का पक्ष लड़की को रखने को अब तैयार है.'' - निशीत प्रिया, डीएसपी, मुख्यालय