बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक मिनी बस में अचानक आग लग गई (Fire Broke Out In Mini Bus In Begusarai). जिससे उस जगह अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक स्थित एनएच 31 की है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग को बुझा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में चलती बस में अचानक लगी आग, खिड़की दरवाजे से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
मिनी बस में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक मिनी बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी की इस घटना में देखते ही देखते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कई लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं कुछ लोग बस के समीप जाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि बुझाना संभव नहीं हो पाया.
दमकल कर्मी ने आग पर पाया काबू: आग लगने से बस धू-धू कर जलने लगी और उससे काला धुंआ चारो तरफ फैलने लगा. वहीं देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद इसकी सुचना स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पर डायल कर दी गई. सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
"कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से दमकल कर्मियों को दी. जिसके बाद दमकल कर्मी की टीम मौके पर पहुंची."- अर्जून कुमार, पुलिस कर्मी
"सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा तो देखा कि लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद लोगों के सहयोग से आग पर काबु पाया गया है. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. बस सड़क किनारे खड़ी थी. तभी उसमें आग लगी है. न उसमें न कोई ड्राइवर मौजूद था न पैसेंजर. आग कैसे लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है."- प्रमोद कुमार, दमकल कर्मी