बेगूसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में एक प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गांधी मैदान में किसान कानून को लेकर धरना प्रदर्शन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हो गए हैं और काम की तलाश में हैं. किसान के नाम पर तेजस्वी यादव को एक रोजगार मिल गया है.
'तेजस्वी यादव को कुछ पता ही नहीं है'
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को पता ही नहीं है कि पिछली सरकार में कितनी मीट्रिक टन अनाज की खरीदारी होती थी और नरेंद्र मोदी ने कितनी मीट्रिक टन अनाज की खरीदारी की है. उनके पास कोई काम ही नहीं है. इसलिए ये सब करते रहते हैं.
मोदी सरकार ने कई चीजों पर बढ़ाई एमएसपी
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि तेजस्वी जिस कांग्रेस का समर्थन करते हैं, उस कांग्रेस की सरकार ने 2014 तक कितने एमएसपी पर कितना अनाज खरीदा था. वह बताएं कि कांग्रेस की सरकार ने 2014 तक किस चीज का एमएसपी कितना बढ़ाया था. मोदी सरकार ने कई चीजों में 71 प्रतिशत तक एमएसपी को बढ़ाया है.
'हैदराबाद में वंशवाद का अंत हुआ'
हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुकून देने वाला है. भारत में राष्ट्रवाद का झंडा तेजी से बुलंद हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि हैदराबाद में वंशवाद का अंत हुआ है और बीजेपी की बढ़त टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्यों के लिए चिंता का विषय है.
बेगूसराय दौरे पर थे केंद्रीय मंत्री
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को बेगूसराय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में विधायक, विधान पार्षद, और डीएम समेत कई अधिकारियों के साथ विकास और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. गिरिराज सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण, नल जल योजना समेत कई योजनाओं पर चर्चा की.